बांग्लादेश की युनूस सरकार ने शेख हसीना की पार्टी पर लगाया बैन, आवामी लीग ने कुछ यूं दिया जवाब

May 12, 2025 IDOPRESS

बांग्लादेश सरकार ने आवामी लीग पर लगाया प्रतिबंध

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने देश की पूर्व पीएम शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग पर प्रतिबंध लगा दिया है. बताया जा रहा है कि बांग्लादेश की सरकार ने यह फैसला आतंकवाद विरोधी कानून के तहत ही लिया है. युनूस सरकार के इस फैसला का आवामी लीग ने कड़े शब्दों में निंदा की है. आवामी लीग ने सरकार के इस फैसले को लेकर एक बयान भी जारी किया है.

आवामी लीग ने कहा है कि सरकार का यह फैसला दमनकारी और अलोकतांत्रिक है. हम इस फैसले का विरोध करते हैं. उधर,युनूस सरकार ने अपने इस फैसले को लेकर कहा कि आतंकवाद विरोधी कानून के तहत ही आवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है. आवामी लीग पर लगा यह प्रतिबंध तक तक जारी रहेगा जब तक आवामी लीग के नेताओं के खिलाफ इंटरनेशनल क्राइम्स ट्राइब्यूनल में मुकदमे पूरे नहीं हो जाते.

आपको बता दें कि आवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने का फैसला मोहम्मद युनूस की अध्यक्षा में हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया है. इस बैठक में इंटरनेशनल क्राइम्स ट्राइब्यूनल कानून में भी संसोधन किया गया है. इसके तहत अब किसी भी राजनीतिक दल औऱ उसके नेताओं के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमित मिल गई है.

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति