देश के लिए मेरी जान भी... पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच तेज प्रताप यादव ने क्यों कहा मैं भी पायलट हूं, पढ़ें 

May 8, 2025 IDOPRESS

तेज प्रताप यादव ने कहा मैं भी देश के लिए लड़ने को तैयार हूं

नई दिल्ली:

भारत ने पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक कर कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. भारतीय सेना की इस कार्रवाई के बाद हर नागरिक उन जाबांज पायलट्स की तारीफ कर रहा है जिन्होंने महज 25 मिनट के ऑपरेशन में ही पाकिस्तान से संचालित हो रहे आतंकी कैंपों को बर्बाद कर दिया है. भारतीय वायुसेना के इन जाबांजों पर पूरा देश गर्व कर रहा है.भारत की एयरस्ट्राइक में 70 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं.

इस एयरस्ट्राइक के बाद भारत ने पाकिस्तान को बता दिया है कि 7 मई को सिर्फ और सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है. ऐसे में अगर पाकिस्तान कोई बदले की कार्रवाई करता है तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा. साथ ही भारत ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि हमारी सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. सेना की इस कार्रवाई का तमाम राजनीतिक दलों ने भी स्वागत किया है.

सभी दलों ने एक साथ सेना को उनकी इस कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त किया है. राष्ट्रीय जनता दल यानी RJD के नेता तेज प्रताप यादव ने भी सेना की कार्रवाई के लिए बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट कर सेना के साथ होने और देश के लिए जान देने के लिए तैयार रहने,जैसी बातें कही हैं.

तेज प्रताप यादव ने किया पोस्ट

पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो,मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूँ।


आपके जानकारी के लिए बता दू की मैने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझुगा।


जय हिंद...#TejPratapYadav #Bihar… pic.twitter.com/e5fmGfcNK7

— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 7,2025


उन्होंने भारत के एयरस्ट्राइक के बाद एक्स पर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो,मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं. आपके जानकारी के लिए बता दू की मैने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझुंगा. जय हिंद...

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति