नई दिल्ली:
पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर घूमने आए सैलानी अब अपने घरों को लौट रहे हैं. इसके लिए सरकार की तरफ से खास बंदोबस्त किए गए हैं. जहां जम्मू कश्मीर की अपनी यात्रा को छोड़कर अपने घर लौटने वाले मुसाफिरों के लिए रेलवे बुधवार रात नौ बजकर 20 मिनट पर कटरा से नयी दिल्ली के लिए एक विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाई गई. वहीं24 अप्रैल 2025 यानि की आज श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली के बीच एक तरफा स्पेशल ट्रेन (सं. 04614) चलाई जाएगी. यह रेलगाड़ी कटरा स्टेशन से सुबह 10:50 बजे रवाना होगी और रात 22:40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
रेलगाड़ी समय और ठहराव:
श्री माता वैष्णो देवी कटरा (SVDK): प्रस्थान 10:50शहीद कैप्टन तुषार महाजन उधमपुर (MCTM): आगमन 11:16,प्रस्थान 11:18जम्मू तवी (JAT): आगमन 12:15,प्रस्थान 12:20कठुआ (KTHU): आगमन 13:35,प्रस्थान 13:37पठानकोट छावनी (PTKC): आगमन 14:10,प्रस्थान 14:15जलंधर छावनी (JRC): आगमन 15:55,प्रस्थान 16:00लुधियाना जंक्शन (LDH): आगमन 16:55,प्रस्थान 17:05अम्बाला छावनी (UMB): आगमन 18:55,प्रस्थान 19:05नई दिल्ली (NDLS): आगमन 22:40
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति