जीवविज्ञान

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने बदली हजारों जिंदगियां, छोटे व्यवसायी बने बड़े उद्यमी

Apr 9, 2025 IDOPRESS

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना 'प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई)' ने देशभर के छोटे कारोबारियों,युवाओं और उद्यमियों के जीवन में एक बड़ा बदलाव लाया है. रांची,अंगुल (ओडिशा) और हुबली (कर्नाटक) जैसे विभिन्न हिस्सों से सामने आई सफलता की कहानियों से स्पष्ट है कि यह योजना न केवल आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त कदम है,बल्कि इससे हजारों लोगों को रोजगार और सम्मानजनक जीवन मिला है।

रांची के व्यापारी कुणाल अग्रवाल ने मुद्रा योजना के तहत लोन लेकर पेपर प्लेट निर्माण का स्टार्टअप शुरू किया. पहले सिर्फ एक छोटा-सा व्यवसाय था,लेकिन आज उन्होंने अपनी मेहनत और योजना के सहयोग से न सिर्फ खुद को आगे बढ़ाया बल्कि तीन-चार अन्य लोगों को रोजगार भी प्रदान किया. कुणाल अब नए व्यवसायियों को ट्रेनिंग भी दे रहे हैं और उन्हें कच्चा माल भी उपलब्ध कराते हैं. उनकी योजना है कि भविष्य में अपने व्यापार को और व्यापक स्तर पर ले जाएं.

ओडिशा के अंगुल जिले के चेलियापाड़ा गांव के रहने वाले श्रीकांत बारिक पहले सड़क किनारे छोटी सी नाई की दुकान चलाते थे. मुद्रा योजना से लोन लेकर उन्होंने अपनी दुकान को एक आधुनिक सैलून में बदल दिया. अब वे केवल बाल काटने वाले नहीं,बल्कि एक सफल व्यवसायी और रोजगारदाता बन चुके हैं. उनके सैलून में स्थानीय युवा कार्यरत हैं और गांव वाले उन्हें प्रेरणा मानते हैं. श्रीकांत कहते हैं कि यह सब प्रधानमंत्री मोदी की मुद्रा योजना और एसबीआई की मदद से संभव हो सका.

कर्नाटक के हुबली लाभार्थी विशाल ने बताया कि उन्हें मुद्रा योजना के तहत 4.5 लाख रुपये का ऋण बिना किसी गारंटी के मिला. इस मदद से उन्होंने पानी भरने वाली बोतलों की यूनिट शुरू की,जो आज मुनाफे में चल रही है. पहले चरण में मुनाफा मिलने के बाद उन्होंने दूसरी बार बैंक से लोन लेकर व्यापार को बढ़ाया. उन्होंने बताया कि वे अब तक 15 से अधिक लोगों को रोजगार दे चुके हैं और आने वाले समय में अपने व्यवसाय को और बढ़ाने की योजना है.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने देशभर में स्वरोजगार को बढ़ावा दिया है और छोटे व्यवसायियों को बड़ा सपना देखने और उसे साकार करने का मंच दिया है. चाहे वह पेपर प्लेट बनाने वाला उद्यमी हो,एक नाई जो सैलून मालिक बना या बोतल निर्माण करने वाला व्यवसायी- ये कहानियां बताती हैं कि अगर सही अवसर और सहयोग मिले तो आम आदमी भी असाधारण उपलब्धियां हासिल कर सकता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति