जीवविज्ञान

नैनीताल में पर्यटक करने लगे स्टंट, नाव चालकों ने किया एतराज तो हो गई हाथपाई, जानें पूरा मामला

Apr 7, 2025 IDOPRESS

कोतवाली पुलिस ने चलानी कार्यवाही करते हुए दोनों पक्षो को शांति बनाए रखने की हिदायत दी.

नैनीताल:

नैनीताल के मल्लीताल नयना देवी मंदिर के पासनाव चालकों औरस्टंट कर रहे पर्यटकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई,जो कि आगे जाकरहाथापाईमें बदल गई. जानकारी के अनुसारनैना बोट स्टैंड के पास पर्यटक स्टंट कर रहे थे. ऐसे मेंनाव चालकों ने इसपर आपत्ति जताई. जिससेविवाद हो गया. बोट स्टैंड में पर्यटकों और नाव चालकों का विवाद बढ़ने पर पर्यटकों में से एक युवक ने बोट चालक के साथ गाली गलौज और हाथापाई शुरू कर दी. पर्यटकों और नाव चालकों में लात घूसे चल पड़े.

दोनों तरफ से मल्लीताल कोतवाली में पुलिस को 112 पर सूचना दी गई और दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे गए. नैना बोट के संचालक ने पर्यटकों के खिलाफ हाथापाई करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि वीडियो में नैनी झील में पर्यटक स्टंट कर रहे थे,उनको मना करने के बाद पर्यटक लड़ने को उतार आए. पर्यटक ने मारपीट शुरू कर दी.उसके बाद जमकर दोनों पक्षों की ओर से लात घूसे चले. हालांकि कोतवाली पुलिस ने चलानी कार्यवाही करते हुए दोनों पक्षो को शांति बनाए रखने की हिदायत दी.

रिपोर्ट :- समीर साह

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति