देश में फिर बढ़ रहा स्वाइन फ्लू का खतरा (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:
स्वाइन फ्लू देशभर में एक बार फिर से पांव पसारने लगा है. देश के 8 राज्यों में स्वाइन फ्लू (Swine Flu) यानी एच1एन1 वायरस संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसकी वजह से सरकार की चिंता एक बार फिर से बढ़ गई है. इस साल जनवरी महीने में 16 राज्यों में 516 लोग स्वाइन फ्लू संक्रमण की चपेट में आए थे. वहीं 6 लोगों की मौत इलाज के दौरान हो गई थी. सबसे ज्यादा यानी कि 4 लोगों की मौत केरल में और कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में 1-1 मौतें हुई थीं.
सर गंगा राम हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट (मेडिसिन) डॉ. अतुल गोगिया ने बताया कि आजकल स्वाइन फ्लू के मामले काफी बढ़ गए हैं. काफी मरीजों को खांसी,जुकाम और सांस में दिक्कत हो रही हैं. इसके लिए सतर्कता बहुत जरूरी है क्योंकि यह ड्रॉपलेट से फैलता है. अगर एक को हुआ तो यह दूसरे को भी संभव है इसलिए प्रिकॉशन के तौर पर मास्क पहनना बहुत जरूरी है. जिन लोगों ने स्वाइन फ्लू या H1N1 वायरस की वैक्सीन नहीं लगवाई है वह लगवा सकते हैं. इसमें बुजुर्गों को खासकर जिन्हें सांस की समस्या है या डायबिटीज है उन्हें विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. क्योंकि इससे निमोनिया बढ़ाने का चांस होता है और कई बार व्यक्ति को भर्ती भी करना पड़ जाता है. लोगों को जैसे ही इसके लक्षण मालूम हो वह तुरंत अब डॉक्टर से संपर्क करें.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति