Repo Rate Cut: इस महीने की शुरुआत में आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रेपो रेट को 25 आधार अंक कम करके 6.25% कर दिया था.
नई दिल्ली:
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) विकास दर को बढ़ावा देने के लिए आने वाले महीनों में रेपो रेट (Repo Rate) में 25-50 आधार अंक (Basis Points) तक की कटौती कर सकता है. इसके अलावा,लिक्विडिटी (Liquidity) को बढ़ाने के लिए भी कई कदम उठाए जा सकते हैं. यह जानकारी सोमवार को एक रिपोर्ट में दी गई.
रिपोर्ट के अनुसार,रुपये (Indian Rupee) की कमजोरी के प्रति आरबीआई की बढ़ती सहनशीलता और बिना किसी आपूर्ति झटके के 4% के महंगाई लक्ष्य की ओर बढ़ने से वित्त वर्ष 2026 में रेपो रेट में 25-50 बेसिसप्वॉइंट्स की और कटौती संभव है.
अगर आगे भी रेपो रेट में कटौती होती है,तो इससे लोन (Loan) लेना सस्ता होगा,जिससे बाजार में कैश फ्लो (Cash Flow) बढ़ेगा और अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति