नई दिल्ली:
दिल्ली में नई सरकार का गठन हो चुका है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनकी कैबिनेट के सभी मंत्री पहले दिन से ही एक्शन मोड में दिख रहे हैं. शपथ लेने के कुछ घंटे बाद ही सीएम रेखा गुप्ता ने अपने कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. उस बैठक में दिल्ली से जुड़े कई अहम फैसले लिए गए. अब दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्रियों को मिल रही व्यक्तिगत स्टाफ की सेवाओं को खत्म करने का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही सीएम रेखा गुप्ता ने उन अधिकारियों को उनके मूल विभाग में वापस भेज दिया है जिन्हें पहले की सरकार ने कहीं और नियुक्त किया हुआ था. इन तमाम अधिकारियों को तुरंत अपने मूल विभागों में रिपोर्ट करने को कहा गया है. आपको बता दें कि कई सारे अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति पर दूसरे बोर्ड कारपोरेशन में भेजा गया था.
उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने सबसे पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को शपथ दिलाई. इसके बाद क्रमशः प्रवेश वर्मा,आशीष सूद,मनजिंदर सिंह सिरसा,कपिल मिश्रा,पंकज कुमार सिंह और रविंद्र इंद्राज सिंह ने शपथ ली.
दिल्ली में आयुष्मान योजना को हमने सर्वसम्मति से पारित किया है. इसके तहत 5 लाख का टॉपअप दिल्ली सरकार और 5 लाख केंद्र सरकार देगी,जो कि जल्द ही लागू किया जाएगा.पिछली सरकार ने सीएजी की 14 रिपोर्ट सदन में पेश नहीं की थी. सदन की पहली बैठक में उन रिपोर्ट्स को पेश किया जाएगा.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति