जीवविज्ञान

राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, 'इंडियन स्टेट से लड़ाई' वाले बयान पर असम में FIR दर्ज

Jan 20, 2025 IDOPRESS

नई दिल्ली:

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल,उनके हालिया बयान को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है. मामला ये गै कि कुछ दिन पहले ही राहुल ने कहा था कि भाजपा और आरएसएस ने हर एक संस्थान पर कब्जा कर लिया है और वो अब भाजपा,आरएसएस और भारतीय राज्य से लड़ रहे हैं. इस बयान पर देश भर में बवाल मच गया है. असम में उनके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ है.

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक,गुवाहाटी के पान बाजार पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. राहुल गांधी ने यह बयान 15 जनवरी को दिल्ली के कोटला रोड स्थित कांग्रेस पार्टी के नए मुख्यालय के उद्घाटन के दौरान दिया था.

भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 और 197(1)डी के तहत "भारत की संप्रभुता,एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाले कृत्यों" के लिए एफआईआर दर्ज की गई है,जो एक संज्ञेय और गैर-जमानती कार्यालय है.शिकायतकर्ता मोनजीत चेतिया ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का बयान अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमाओं को पार कर गया है तथा इससे सार्वजनिक व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया है. उन्होंने कहा किराहुल ने भारत की संप्रभुता,एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाला काम किया.

चेतिया ने दावा किया कि गांधी के शब्द राज्य के अधिकार को अवैध ठहराने का प्रयास थे,जिससे एक खतरनाक आख्यान तैयार हो रहा था,जो अशांति और अलगाववादी भावनाओं को भड़का सकता था.

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति