Stock Market Updates: बैंकिंग और मेटल सेक्टर के शेयरों में गिरावट के कारण शेयर बाजार क्रैश हो गया.
नई दिल्ली:
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की. अमेरिकी बाजार में मजबूती का असर भारतीय बाजारों पर भी दिखा. आज यानी 6 जनवरी को सेंसेक्स 58 अंक की तेजी के साथ 79,281 के स्तर पर ओपन हुआ. निफ्टी में भी 40 अंक की बढ़त के साथ 24,045 के स्तर पर खुला.
शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30-शेयर वाला सेंसेक्स 296.94 अंकों की बढ़त के साथ 79,520.05 पर पहुंच गया,जबकि एनएसई निफ्टी 85.2 अंकों की बढ़त के साथ 24,089.95 पर कारोबार कर रहा था. हालांकि,बाद में दोनों इंडेक्स लाल निशान में चले गए और गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए. सेंसेक्स 68.56 अंक गिरकर 79,159.58 पर पहुंच गया,जबकि निफ्टी 48.20 अंकों की गिरावट के साथ 23,956.55 पर कारोबार कर रहा था.
बीता हफ्ता भारतीय शेयर बाजार के लिए काफी शानदार रहा. निफ्टी 191 अंक या 0.80 प्रतिशत बढ़कर 24,004 और सेंसेक्स 524 अंक या 0.67 प्रतिशत की तेजी के साथ 79,223 पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,227.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति