'तहर्रुश गेमिया' के कई मामले में सामने आए है और कई लड़कियां इसका शिकार हुईं हैं.
लड़कों की भीड़ अचानक से एक लड़की पर हमला कर दे और फिर उसके साथसार्वजनिक तौर पर सामूहिक बलात्कार किया जाया. कुछ देर बाद दूसरे लड़कों का झुंड आकर यहीं हरकत उस लड़की के साथ दोबारा करे.जी हां,अरब के कुछ देशों में खुलेआम लड़कियों के साथसामूहिक बलात्कार किया जाता है.इस घिनौनेअपराध को खेल की तरह खेला जाता है और इसे'तहर्रुश गेमिया' नाम दिया गया है.
'तहार्रुश' एकअरबी शब्द है. जिसका अर्थ'सामूहिक उत्पीड़न या छेड़छाड़' होता है.'तहर्रुश गेमिया'के तहत सार्वजनिक स्थानों पर पुरुषों का समूह लड़कियों के साथ छेड़छाड़ याबलात्कार करता है.कहा जाता है कि इस शुरुआत साल 2005 में मिस्त्र में हुई थी.मिस्त्र में प्रदर्शन कर रही प्रदर्शनकारी महिला के खिलाफ'तहर्रुश गेमिया' को इस्तेमाल किया गया था.साल 2011 में एक महिला पत्रकार 'तहर्रुश गेमिया' का शिकार हुई थी.महिला पत्रकार पर लड़कों की एकभीड़ ने हमला कर दिया था और उसके साथ छेड़छाड़ की गई थी.
उन्होंने बताया कि रिपोर्टिंग के दौरान वो अपनी टीम से अलग हो गई थी. उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था. इतनी ही देर में200 लोगों की भीड़ में उन्हें एक आवाज सुनाई दी. किसी ने कहा कि'चलो इसकी पैंट उतार देते हैं.' ये सुनकरलारा लोगन डर गई.लारा लोगन ने बताया कि उनके शरीर के हर हिस्से को भीड़ में मौजूद लोगों ने छू और वो एकदम बेबस थी.
'तहर्रुश गेमिया' के ऐसे कई मामले सामने आए हैं और कई लड़कियां इसका शिकार हुई हैं. ये हमला भीड़ द्वारा किया जाता है. ऐसे में अपराधी आसानी से बच निकलते हैं. चाहकर भी पुलिस की पकड़ में नहीं आता है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति