जीवविज्ञान

इस्लामिक स्टेट का झंडा, मस्जिद के पास घर में भेड़-बकरियां... अमेरिका को दहलाने वाले जब्बार की कुंडली

Jan 3, 2025 IDOPRESS

न्यू ऑरलियंस:

2025 का पहला दिन अमेरिका के लिए खौफनाक रहा. न्यू ऑरलियंस में एक 'फिदायीन' ट्रक ड्राइवर ने नए साल के जश्न को मातम में बदल दिया. जश्न मना रही भीड़ पर ट्रक चलाकर उसने 15 लोगों को रौंद डाला. इस हमले में दर्जनों अन्य घायल हुए हैं. हमलवार ट्रक ड्राइवर को अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने ढेर कर दिया. उसका नाम शमसुद्दीन जब्बार बताया जा रहा है.

न्यूयॉर्क टाइम्स से बात करते हुए जब्बार के 24 वर्षीय भाई अब्दुर जब्बार ने बताया कि "उनके भाई शम्सुद्दीन जब्बार ने कम उम्र में ही इस्लाम धर्म अपना लिया था. शमसुद्दीन के भाई ने कहा कि उनके भाई ने जो किया वो इस्लाम का प्रतिनिधित्व नहीं था. अब्दुर ने कहा कि यह धर्म नहीं बल्कि किसी तरह की कट्टरता है."

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जब्बार के ट्रक में ISIS का झंडा लिपटा हुआ मिला है. अमेरिकी अखबार के मुताबिक अमेरिका में पैदा हुआ जब्बर पूर्व सैनिक था. ट्रेलर पार्क की स्थानीय मस्जिद के पास उसके घर में कुछ हैरान करने वाली चीजें मिली हैं. उसने घर में ही भेड़ और बकरों का बाड़ा बनाया हुआ था. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक 42 साल के शमसुद्दीन जब्बार ने जिस ईवी ट्रक से इस घटना को अंजाम दिया,उस पर आतंकी संगठन आईएसआईएस क झंडा भी लिपटा मिला है. ऐसे में अमेरिकी खुफिया एजेंसियों इस वारदात को आतंकी हमले से जोड़कर ही देख रही हैं. जानिए अमेरिका पर साल के पहले दिन हुए इस हमले की बड़ी बातें...

यह भी पढ़ें :पहले सड़क पर ट्रक से 15 कुचला फिर मस्क की ड्रीम कार में ब्लास्ट,अमेरिका में हुए हमलों का क्या है आतंकी कनेक्शन

क्या हुआ?

अमेरिकी नागरिक शमसुद्दीन जब्बार ने इस्लामिक स्टेट का झंडा लहराते हुए सफेद फोर्ड पिकअप ट्रक से लुइसियाना में नए साल का जश्न मना रहे लोगों को रौंद दिया. इसमें अभी तक की जानकारी के मुताबिक 15 लोगों की मौत हुई है. कई घायल बताए जा रहे हैं.अधिकारियों ने बताया कि प्रसिद्ध ‘बॉर्बन स्ट्रीट' के निकट हुए एक भयावह हमले में कई लोग घायल भी हुए.तड़के तीन बजे के बाद हुई इस घटना ने शहर को झकझोर कर रख दिया,जिससे चहल पहल वाले फ्रेंच क्वार्टर में सुरक्षा उपायों को लेकर सवाल उठ रहे हैं.जब्बार ने लोगों को रौंदने के बाद गोलियां भी चलाईं. इसमें 2 पुलिस अधिकारी घायल बताए जा रहे हैं. अमेरिकी पुलिस की जवाबी गोलीबारी में जब्बार को मार गिराया गया.अमेरिकी पुलिस के मुताबिक यह फिदायीन हमला लग रहा है. जब्बार से जितना हो सका,उसने उतने लोगों को मारने की कोशिश की. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक उसने कार शेयरिंग ऐप टूरो पर ट्रक किराए पर लिया था.

अमेरिकी जांच एजेंसी FBI आतंकी हमले से जोड़कर मामले की जांच कर रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि जब्बार ने ऑनलाइन ऐसे वीडियो साझा किए थे,जो उसके ISIS कनेक्शन की ओर इशारा कर रहे हैं.अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि पिकअप ट्रक पर इस्लामिक स्टेट का काला झंडा लहरा रहा था. ट्रक से विस्फोटक उपकरण भी बरामद किए गए हैं.यह भी पढ़ें :अमेरिका में फिदायीन बन कैसे ट्रक से 15 लोगों को रौंद डाला,VIDEO देख सिहर जाएंगे

जब्बार कौन था

एफबीआई के मुताबिक हमलावर 42 वर्षीय शमसुद्दीन जब्बार था. वह अमेरिकी सेना में रह चुका है. पेंटागन के अनुसार जब्बार ने मानव संसाधन विशेषज्ञ और आईटी एक्सपर्ट के रूप में सेना में 10 से अधिक साल काम किया था. जब्बार को 2009 से 2010 तक अफगानिस्तान में तैनात किया गया था. जब्बार ने जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी से कंप्यूटिंग में डिग्री हासिल की थी. वह टेक्सस के ह्यूस्टन में रहता था. वह रियल एस्टेट एजेंट का काम कर रहा था. क्या जब्बार के कुछ और साथी भी हैं,एफबीआई फिलहाल इसकी भी जांच कर रही है. (इनपुट एएफपी से भी)

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति