जीवविज्ञान

फटा टायर, हवा में उछल गया व्यक्ति, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो

Dec 23, 2024 IDOPRESS

टायर की मरम्मत के दौरान हुआ विस्फोट

उडुपी:

कर्नाटक के उडुपी से एक दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें एक बस का टायर मरम्मत के दौरान फट गया.विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि19 वर्षीय अब्दुल राजीद जो किनिजी स्कूल बस के टायर की पंचर की मरम्मत कर रहा था वो हवा में उड़ गया. अब्दुल कई फीट ऊपर उछल गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो की तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि अब्दुल राजीद टायर की मरम्मत कर रहा है,तभी विस्फोट हो गया और अब्दुल राजीद हवा में उड़ गया.

टायर ब्लास्ट का ख़ौफनाक वीडियो..


कर्नाटक: उडुपी में अब्दुल राजीद एक स्कूल बस के टायर का पंचर सही कर रहे थे. टायर में हवा भरने के बाद जैसे ही वो खड़े हुए..टायर फट गया,घटना 21 दिसंबर की है. अब्दुल को अस्पताल ले जाया गया. उसकी हाथ की हड्डी टूट गई है.#tyreblast । #karnataka pic.twitter.com/vEhmeR6RTH

— NDTV India (@ndtvindia) December 23,2024वहां पर मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल अब्दुल को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया. इस हादसे मेंअब्दुल राजीद को काफी चोटें आई हैं,उसकी हाथ की हड्डी टूट गई है. ये घटना 21 दिसंबर की है.

ये भी पढ़ें-मासूम चेहरा,सुंदर आंखें... अमीरों से शादी कर ऐसे लूटती थी लुटेरी दुल्हन,अब चढ़ी पुलिस के हत्थे

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति