जीवविज्ञान

राहुल गांधी और उनकी गैंग उद्योगपतियों को टारगेट कर रहे : शिवसेना

Nov 27, 2024 IDOPRESS

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे.

नई दिल्ली:

अदाणी समूह पर अमेरिका में लगे आरोपों पर कंपनी की सेबी में फाइलिंग के बाद यह साफ हो गया है कि अमेरिका में डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने जो रिश्वतखोरी के आरोप लगे थे वे बेबुनियाद और गलत थे. इन आरोपों की खबर के बाद भारत में अदाणी के खिलाफ मौके की तलाश में बैठे राजनीतिक दलों को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने का मौका मिल गया था. अब जब आरोप गलत पाए गए हैं तब यह साफ हो रहा है कि देश में इस प्रकार की राजनीति प्रगति के मार्ग में बड़ा अवरोधक है.

महाराष्ट्र में अभी हुए चुनाव में सत्ता में वापसी करने वाली शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने भी कहा है कि राहुल गांधी और उनकी गैंग उद्योगपतियों को टारगेट कर रहे हैं. ये सब बस मोदी जी को नीचा दिखाने के लिए और चिढ़ाने के लिए करते हैं. शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि जब उनकी सरकार थी वो खुद कॉन्ट्रैक्ट देते थे,अब महायुति की सरकार है तो ऐसी बात कर रहे हैं.

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने अमेरिका में अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी पर लगे करप्शन के आरोपों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. राहुल गांधी ने कहा था कि अदाणी जी 2 हजार करोड़ रुपए का स्कैम कर रहे हैं और बाहर घूम रहे हैं. उनका आरोप था कि पीएम मोदी अदाणी को बचा रहे हैं. गांधी ने आरोप लगाया था कि गौतम अदाणी ने अमेरिका में क्राइम किया है,लेकिन भारत में उन पर कुछ नहीं हो रहा है.

इतना ही देश की संसद में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इस मुद्दे को उठाया और कांग्रेस पार्टी ने हंगामा भी किया. खरगे ने भी अदाणी समूह पर सवाल उठाए. लेकिन अब समूह ने फाइलिंग में साफ कर दिया है कि उन पर रिश्वतखोरी का कोई आरोप नहीं है.

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति