जीवविज्ञान

चोरों ने घुड़चढ़ी में गले से खींची नोटों की माला और फिर दूल्हा गुस्से में बन गया 'जेम्स बॉन्ड', देखिए क्या किया

Nov 25, 2024 IDOPRESS

मेरठ:

उत्तर प्रदेश के मेरठ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दूल्हा फिल्मी स्टाइल में चलती हुई लोडर गाड़ी पर चढ़ जाता है. दरअसल,वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हा चलती हुई लोडर गाड़ी की खिड़की से अंदर घुस जाता है और थोड़ी दूर पर गाड़ी रुक जाती है. इसके बाद ड्राइवर भागने की कोशिश करता है लेकिन दूल्हा - ड्राइवर को पीटने लगता है. इसके बाद पीछे से कुछ बाराती भी आ जाते हैं और सब मिलकर ड्राइवर की धुनाई करते हैं.

जानकारी के मुताबिक यह वीडियो NH 58 हाइवे पर स्थित मेरठ के एक गांव का है,जहां सड़क पर इस दूल्हे की घुड़चढ़ाई की रस्म हुई थी. वहां से गुजरती कपड़ा लदी एक लोडर गाड़ी के ड्राइवर ने दूल्हे की माला से नोट खींचने की कोशिश की थी और गाड़ी दौड़ा ली थी. इस वजह से दूल्हे को गुस्सा आ गया और उसने वहां से गुजर रही एक बाइक से लिफ्ट लेकर खुद ही नोच चोरी करने वाली गाड़ी का पीछा किया.

थोड़ी दूर पहुंचने पर दूल्हा बाइक से कूदकर चलती हुई गाड़ी की साइड में लटक गया और इसके आगे जो भी हुआ वो वीडियो में रिकॉर्ड हो गया है. वह गाड़ी की खिड़की से अंदर घुसा और उसने गाड़ी रुकवार ड्राइवर को पीटा भी. हालांकि,बारातियों ने पहले पुलिस को बुलाकर इस नोट चोर को गिरफ्तार कराने के बारे में जरूर सोचा था लेकिन फिर उन्हें लगा कि उनकी बारात लेट हो जाएगी.

ड्राइवर ने ये कह कर सबके हाथ पैर जोड़े कि उसका चोरी का कोई इरादा नहीं था,बल्कि सड़क पर भीड़ की वजह से उसका हाथ अनजाने में ही दूल्हे से टकरा गया. इसके बाद बारातियों ने उदारता दिखाते हुए ड्राइवर को माफ कर दिया. (श्याम परमार की रिपोर्ट)

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति