केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लिखा,"भारतीय क्रिएटर कथावाचक से राष्ट्र-निर्माता होने तक विकसित हो गए हैं..."
नई दिल्ली:
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को फ़िल्म निर्माताओं को अपने काम में कृत्रिम बुद्धिमत्ता,यानी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस या AI,5-जी और वर्चुअल प्रोडक्शन को अपनाने की सलाह दी.
भारत के पश्चिमी तट पर बसे गोवा में 55वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव की शुरुआत से पहले लिखे गए एक संपादकीय में अश्विनी वैष्णव ने भारतीय अर्थव्यवस्था में रचनात्मक काम करने वालों के योगदान के बारे में लिखा. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिएटर सिर्फ़ एक कथावाचक,यानी कहानियां सुनाने वाले से राष्ट्र-निर्माण करने वाले तक विकसित हो गए हैं.
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव की परेड (IFFI Parade) जिस मार्ग पर चलेगी,उस पर 'स्काई लैन्टर्न' (Sky Lantern) प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी,जिसके प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. IFFI परेड का आयोजन 22 नवंबर को ESG कार्यालय स्थल से कला अकादमी तक किया जा रहा है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति