कनाडा ने भारत जाने वालों के लिए सख्त सुरक्षा प्रोटोकॉल किए लागू.
नई दिल्ली और ओटावा के बीच बढ़ते तनाव (India Canada Row) के बीच अब कनाडा से भारत जाने वाले यात्रियों की अतिरिक्त सुरक्षा जांच की जा रही है. कनाडा की परिवहन मंत्री अनीता आनंद ने सोमवार शाम को इस फैसले के बारे में बताते हुए इसे नया अस्थायी प्रोटोकॉल का हिस्सा बताया,जिसे बहुत ही सावधानी से लागू किया गया है.
कनाडा के ब्रॉडकास्टर सीबीसी ने अनीता आनंद के हवाले से कहा कि ट्रांसपोर्ट कनाडा की तरफ से भारत जाने वाले यात्रियों के लिए अस्थायी अतिरिक्त सुरक्षा जांच उपाय लागू किए गए हैं. उन्होंने कहा कि इन उपायों के दौरान यात्रियों को स्क्रीनिंग में कुछ समय लग सकता है.
नोटिफिकेशन में ये भी कहा गया है,"ट्रैवल प्लान में किसी भी व्यवधान को कम करने के लिए आप अपनी फ्लाइट से करीब 4 घंटे पहले पहुंचें. हम आपके धैर्य और समझ की सराहना करते हैं."
वहीं भारत ने कनाडाई पुलिस के इन दावों का खंडन करते हुए कहा कि ये सच नहीं है. ओटावा के आरोपों को खारिज करने के बाद भारत ने कनाडा में अपने उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा को भी वापस बुला लिया था. इसके बाद से दोनों ही देशों ने एक दूसरे के शीर्ष राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति