जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल कैंसर से पीड़ित हैं. (फाइल फोटो)
बॉम्बे हाईकोर्ट ने सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को मेडिकल आधार पर जमानत दे दी है. नरेश गोयल ने मेडिलक और मानवीय कारणों का हवाला देते हुए जमानत की अर्जी लगाई थी.
जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल कैंसर से पीड़ित हैं और उनका इलाज रिलायंस अस्पताल में चल रहा है. उन्हें 1 सितंबर 2023 को गिरफ्तार किया गया था.
बता दें कि नरेश गोयल ने 1993 में जेट एयरवेज की स्थापना की थी. 26 साल बाद आर्थिक तंगी से जूझते-जूझते अप्रैल 2019 में ये एयरलाइन बंद हो गई. मई,2019 में उन्होंने चेयरमैन पद छोड़ दिया था.
बैंक के मुताबिक,एयरलाइन की फोरेंसिक ऑडिट में पाया गया. नरेश गोयल और उनके फैमिली मेंबर्स पर स्टाफ की सैलरी,फोन बिल और व्हीकल एक्सपेंसेज जैसे सारे पर्सनल खर्च,जेट एयरवेज के अकाउंट से करने के आरोप लगे थे.
1 सितंबर 2023 को ED ने नरेश गोयल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति