नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली की हवा खराब श्रेणी में बनी हुई है.तमाम कोशिशों के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं देखने को मिल रही है. रिपोर्ट के मुताबिक,दिल्ली के कई हिस्सों में एक्यूआई 350 के पार है. वहीं,यमुना प्रदूषण भी एक चिंता का विषय बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार,शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 335 (बहुत खराब) रहा. दिल्ली में सुबह नौ बजे एक्यूआई 334 दर्ज किया गया था.
आनंद विहार,अशोक विहार,अलीपुर,बवाना,जहांगीरपुरी,वजीरपुर,रोहिणी और आरके पुरम सहित कम से कम आठ मौसम केंद्रों ने शाम को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की. शहर का एक्यूआई रविवार को 351 (बहुत खराब) रहा था.भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने राष्ट्रीय राजधानी में शाम को भी धुंध छाए रहने का अनुमान जताया है. शहर में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 32.6 डिग्री सेल्सियस रहा तथा शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता का स्तर 74 प्रतिशत रहा. आईएमडी ने बताया कि सोमवार को दिल्ली में मध्यम स्तर की धुंध रहने का अनुमान है.
ड्रोन से पानी का छिड़का
राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को शहर के आनंद विहार इलाके में प्रायोगिक तौर पर ड्रोन से पानी का छिड़काव किया. आनंद विहार शहर के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक है. इस दौरान दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक) शहर के औसत स्तर से अधिक है. राय ने बताया कि वर्तमान में दिल्ली में 200 से अधिक ‘एंटी-स्मॉग गन' तैनात हैं जिनसे हवा की धूल को कम करने के लिए सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि यदि परीक्षण सफल रहा तो दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) और अधिक ड्रोन खरीदने पर विचार कर सकती है. राय ने कहा,'यदि हमें आज के परीक्षण के अच्छे परिणाम मिले तो हम अतिरिक्त ड्रोन खरीदने के लिए औपचारिक निविदाएं जारी करेंगे.'
दिल्ली के अंदर करीब 28,500 किलोमीटर की सड़कें हैं और सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हैं. उन्होंने कहा कि इनसे धूल प्रदूषण बढ़ता है. प्रदूषण के दो कारण होते हैं. एक कारण प्रकृति और दूसरा मानव निर्मित. दिल्ली में यूं तो ज्यादा आंधी तूफान देखने को नहीं मिलता है. लेकिन,मानव द्वारा प्रदूषण सबसे ज्यादा होता है. इसलिए मैं कह रहा हूं कि सोर्स ऑफ पॉल्यूशन को खत्म करने की जरूरत है. यमुना प्रदूषण पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार के आंकड़ों से पता चलता है कि 32 नाले हैं,और इन नालों का पानी यमुना नदी में बहाया रहा है. ये ऐसे नाले हैं जो यमुना में प्रदूषण बढ़ाने के लिए जिम्मेदार हैं. यह सरकार की विफलता है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति