जीवविज्ञान

क्‍या 9 से 2 पर आएंगे अखिलेश? लखनऊ में बुलाई बैठक, महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर उठापटक

Nov 4, 2024 IDOPRESS

अखिलेश यादव ने 18 और 19 अक्टूबर को महाराष्ट्र का दौरा किया था...

लखनऊ:

महाराष्ट्र चुनाव में नामांकन वापसी का आज आख़िरी दिन है. समाजवादी पार्टी के चुनाव मैदान में नौ उम्मीदवार खडे़ कर दिये हैं,जबकि महाविकास अघाड़ी ने पार्टी के लिए सिर्फ़ दो सीटें छोड़ी हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या बाक़ी सात सीटों पर फ्रेंडली फ़ाइट होगा? समाजवादी पार्टी कम से कम पांच सीटों पर चुनाव लड़ने पर अड़ी है. अगर कांग्रेस से बात बन गई,तो फिर पार्टी अपने बाक़ी चार सीटों पर उम्मीदवार वापस लेने पर विचार कर सकती है. समाजवादी पार्टी के नेता रहे फहाद अहमद अब अणु शक्ति नगर विधानसभा सीट से एनसीपी शरद पवार गुट से चुनाव लड़ रहे हैं. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज इस बारे में आख़िरी फ़ैसला ले सकते हैं.

किन सीटों पर अखिलेश ने उतारे उम्‍मीदवार

सवाल ये है कि समाजवादी पार्टी क्या करे? पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 18 और 19 अक्टूबर को महाराष्ट्र का दौरा किया था. दो दिनों के दौरे में उन्होंने मालेगांव और धुले में जाकर चुनाव प्रचार किया था. उसी दौरान अखिलेश यादव ने चार सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी. इनमें से दो सीटों पर समाजवादी पार्टी पिछली बार चुनाव जीत चुकी है. मानखुर्द शिवाजी नगर से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबु आज़मी फिर चुनाव लड़ रहे हैं,जबकि भिवंडी पूर्व से रईस शेख़ चुनावी मैदान में हैं.

समाजवादी पार्टी के 9 उम्मीदवारों कौन?

अबु आसिम आझमी- मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीटरईस शेख- भिवंडी पूर्व विधानसभा सीटनिहाल अहमद- मालेगांव सेंट्रल विधानसभा सीटइरशाद जागीरदार- धुले सिटी विधानसभा सीटरियाज़ आजमी- भिवंडी पश्चिम विधानसभा सीटदेवानंद साहेबराव रोचकरी- तुलजापुर विधानसभा सीटविश्वनाथ भोसले- परांडा विधानसभा सीटअब्दुल गफार कादरी सय्यद- औरंगाबाद पूर्व विधानसभा सीटसईद खान- भायखला विधानसभा सीट

महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष सीटों के बंटवारे पर शरद पवार समेत कांग्रेस नेताओं से मिल चुके हैं. लेकिन महाविकास अघाड़ी किसी भी सूरत में समाजवादी पार्टी को दो से अधिक सीटें देने को तैयार नहीं है. फॉर्मूला यही बना है कि जिन दो सीटों पर पार्टी के विधायक हैं,वहां चुनाव लड़ें. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबु आज़मी की दावेदारी पच्चीस सीटों पर लड़ने की थी. अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र में कहा था कि वे बारह सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. लेकिन हालात और वक्त तो बस यही इशारा कर रहे हैं कि महाविकास अघाड़ी तो अब आगे शायद एक भी सीट न दें. ऐसे में क्या करेंगे अखिलेश यादव?

आज अखिलेश यादव ने लखनऊ में अपने करीबी नेताओं की बैठक बुलाई है. अबु आज़मी और पार्टी के बाक़ी नेताओं से राय मशविरा कर वे फ़ैसले लेंगे. लेकिन सूत्र बताते हैं कि फ़ैसला हो चुका है,बस ऐलान बाक़ी है. कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी एक भी उम्मीदवार वापस नहीं लेगी. अगर ऐसा हुआ,तो विपक्षी वोटों का बंटवारा हो सकता है.

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति