याह्या सिनवार की मौत के बाद अब कौन होगा हमास का नया चीफ. (AFP फोटो)
इजरायल ने गाजा पर एयरस्ट्राइक कर हमास से 7 अक्टूबर के हमले का बदला आखिरकार ले ही लिया. हमास चीफ याह्या सिनवार का खात्मा कर दिया. अपने चीफ की मौत पर हमास खून के आंसू जरूर रोया होगा. सवाल ये भी है कि आखिर अब हमास का नया चीफ कौन बनेगा. वैसे तो खालिद मेशाल,जेहर जबरीन,खलील अल-हय्या,मूसा अबू मरज़ोक जैसे कई नाम इस फेहरिस्त में हैं,जो सिनवार की जगह ले सकते है. लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि हमास गाजा के बाहर अपने नए चीफ की तलाश कर रहा है.
ये भी पढ़ें-खालिद मेशाल से लेकर मूसा तक... याह्या सिनवार की मौत के बाद अब कौन होगा हमास का नया बॉस?
इजरायल ने 7 अक्टूबर 2023 के हमले के मास्टरमाइंड सिनवार को बुधवार को मार गिराया. पिछले तीन महीने में हमास ने अपने दूसरे बड़े नेता को खो दिया है. जुलाई में हमास के पिछले चीफ इस्माइल हानियेह और अब याह्या सिनवार को इजरायल ने मौत के घाट उतार दिया. इजरायल चुन-चुन कर बदला ले रहा है.
AFP फोटो
हमास का ये इतिहास रहा है कि जब-जब उसने अपने किसी नेता को खोया है,जल्द ही उसका विकल्प भी ढूंढ लिया. इसके बड़े फैसले लेने वाली संस्था,शूरा काउंसिल को अब नए हमास चीफ का नाम तय करने का काम सौंपा गया है.
विश्लेषकों और हमास के एक सूत्र के मुताबिक,हय्या के अलावा,खालिद मेशाल,मोहम्मद दरविश,शूरा परिषद के अध्यक्ष को भी हमास के नए चीफ की रेस में देखा जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक,हमास को कोई भी फैसला लेने से पहले
कतर समेत अन्य क्षेत्रीय राजधानियों को बताने की दरूरत होगी,जिन्होंने युद्ध विराम की कोशिश में अपना अहम रोल निभाया है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति