नई दिल्ली:
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू (Ravneet Singh Bittu) ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर विवादित बयान दिया है. बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी देश के नंबर वन आतंकी हैं और उन पर ईनाम होना चाहिए. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा है कि वह हिंदुस्तानी नहीं हैं. राहुल गांधी के अमेरिका की यात्रा को लेकर बिट्टू ने कहा कि देश से उनको ज्यादा प्यार नहीं है,इसीलिए वह बाहर जाकर हर चीज को लेकर उलटा-पुलटा बयान देते हैं. साथ ही कहा कि उन्हें किसी भी चीज की समझ नहीं है.
रवनीत सिंह बिट्टू ने बिहार के भागलपुर में राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा,"राहुल गांधी पहले तो हिंदुस्तानी नहीं हैं. उन्होंने ज्यादा वक्त विदेश में बिताया है,उनके दोस्त वहां पर है. उनकी फैमिली वहां पर है. इसलिए मेरे खयाल से कहीं न कहीं उन्हें अपने देश से ज्यादा प्यार नहीं है क्योंकि बाहर जाकर उन्हें हर चीज के बारे में उलटा पुलटा बोलना है. पहले बातें होती थी 2जी घोटाला आ गया,कोयला घोटाला आ गया,कॉमनवेल्थ मैं ब्रिज गिर गए... अब तो प्रधानमंत्री की एक भी फाइल में कोई भी कह दे कि साइन भी गलत है तो वो तो बात है नहीं. इसलिए कैसे डिवाइड करेंगे... कभी ओबीसी की बात कर लो,कभी किसी जाति की बात करेंगे... उन्हें समझ नहीं है."
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आपको आज तक यह नहीं पता चला कि आम लोगों का दर्द क्या होता है. आप विपक्ष के नेता हैं और आप फोटो खींचवाने के लिए कहीं भी पहुंच जाते हैं,इससे मजाक बनता है. आज भी वह गरीब तबके के लोगों का दर्द नहीं समझ सके हैं.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति