जीवविज्ञान

VIDEO: पीएम मोदी ने किया नन्हीं 'दीपज्योति' का वेलकम, चलना सिखाया और खूब लुटाया प्यार

Sep 14, 2024 IDOPRESS

पीएम आवास में गाय का वेलकम.

दिल्ली:

पीएम नरेंद्र मोदी के घर में नए मेहमान की एंट्री हुई है. इस नन्हे मेहमान को पीएम मोदी (Baby Cow In PM House) दुलारते और पुचकारते नजर आ रहे हैं. यह मेहमान गाय का बच्चा है,जिसका जन्म हाल ही में हुआ है. पीएम मोदी ने इसका नाम दीपज्योति (Deepjyoti) रखा है. गाय का ये नन्हा बच्चा देखने में बहुत ही मनमोहक है. पीएम मोदी ने इसकी तस्वीरें अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की हैं. तस्वीरों में पीएम मोदी नन्हीं दीपज्योति को दुलार करते नजर आ रहे हैं. वहीं गाय का बच्चा भी पीएम मोदी के साथ बहुत ही सहज दिखाई दे रहा है.

हमारे शास्त्रों में कहा गया है - गाव: सर्वसुख प्रदा:'।


लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है।


प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है,जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है।


इसलिए,मैंने इसका नाम 'दीपज्योति'… pic.twitter.com/NhAJ4DDq8K

— Narendra Modi (@narendramodi) September 14,2024

पीएम मोदी ने कहा हमारे शास्त्रों में कहा गया है,' गाव: सर्वसुख प्रदा:' प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है,जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है,इसलिए,मैंने इसका नाम 'दीपज्योति' रखा है.

पीएम मोदी नन्ही दीपज्योति को अपने पूजा स्थल पर लेकर गए और उसका पूजन किया. पीएम ने उसके गले में फूलों की माला पहनाकर उसका स्वागत किया. इसके साथ ही उसे एक कपड़ा भी उढ़ाया.

दीपज्योति का स्वागत करने के बाद पीएम मोदी ने उसे खूब दुलारा और अपनी गोद में बिठा लिया. वह कभी उसके सिर पर हाथ फेरते तो कभी उसे दुलार करते. नन्हा मेहमान भी पीएम के साथ काफी सहज दिखाई दे रहा है.

दीपज्योति को दुलार रहे पीएम मोदी काफी खुश नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी कभी उसे चला रहे हैं तो कभी उसे दुलार कर रहे हैं.पीएम मोदी गाय के नन्हें बच्चे को देखकर काफी भावुक दिखाई दे रहे हैं.

इन तस्वीरों को देखकर ये जानना मुश्किल नहीं है कि पीएम मोदी के मन में जानवरों के लिए कितना प्यार है. इन तस्वीरों में पीएम का दीपज्योति संग एक अलग ही बॉन्ड नजर आ रहा है.


प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति