US Presidential Debate 2024: कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बहस
US Presidential Debate: अमेरिका में अब राष्ट्रपति चुनाव ज्यादा दूर नहीं है. इससे पहले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कई मुद्दों पर जोरदार बहस हुई. इस बहस के बाद ट्रंप ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेट कमला हैरिस के साथ मंगलवार को उनकी "अब तक की सबसे अच्छी बहस" थी. हालांकि उन्होंने एबीसी नेटवर्क के मॉडरेटर पर पक्षपाती होने का आरोप लगाया.
जब ट्रंप से जब यह पूछा गया कि वो इस युद्ध का अंत कैसे करवाएंगे. इस पर उन्होंने कहा कि अगर वो राष्ट्रपति होते तो यह युद्ध शुरू ही नहीं होता. उन्होंने हैरिस पर इजरायल से नफरत करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनको लगता है कि अगर कमला हैरिस राष्ट्रपति बनीं तो इजरायल का अस्तित्व दो साल में खत्म हो जाएगा. उन्होंने हैरिस पर अरब के लोगों से भी नफरत करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर वो राष्ट्रपति बने तो रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म हो जाएगा.
ये भी पढ़ें :"आपको डोनाल्ड ट्रंप से सिर्फ झूठ सुनने को मिलेंगे" : अबॉर्शन बैन पर कमला हैरिस का अटैक
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति