जीवविज्ञान

इंडिया बनेगा AI किंग, चिप का चैंपियन, TIME की लिस्ट बता रही अपना टाइम आ रहा

Sep 7, 2024 IDOPRESS

2024 TIME100 AI लिस्ट में अश्वनी वैष्णव समेत तमाम दिग्गजों के नाम.

नई दिल्ली:

दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत AI की दुनिया का बड़ा खिलाड़ी होने के गुर सीख रहा है. देश के इंफर्मेशन टेक्नॉलजी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव भारत के इस मिशन को मुमकिन बनाने के मिशन को लीड कर रहे हैं. पिछले साल भारत ने सरकारों को AI सक्षम बनाने के लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर ग्लोबल पार्टनरशिप की अध्यक्षता की. भारत की अध्यक्षता में जुलाई मे ग्लोबल इंडिया AI सम्मेलन का आयोजन किया गया,जिसमें 2 हजार से ज्यादा AI एक्सपर्ट्स ने शिरकत की. इसमें ओपन AI और माक्रोसॉफ्ट समेत 20 देशों के सीनियर प्रतिनिधि भी थे. भारत सरकार ने उभरते AI सेक्टर के लिए 1.2 बिलियन डॉलर आवंटित किए हैं. 'IndiaAI' मुहिम के जरिए भारत AI की तरफ कदम बढ़ा रहा है. वैष्णव का मंत्रालय इस मुहिम को लीड कर रहा है... भारत को यकीन है कि वह अगले 5 सालों में सेमीकंडक्टर चिप बनाने वाले टॉप 5 देशों में शुमार हो जाएगा,जो मॉडर्न AI सिस्टम के लिए बेहद जरूरी है

TIME मैगजीन

ये शब्द दुनिया की प्रतिष्ठत टाइम मैगजीन की AI के चैंपियनों की लिस्ट 'TIME100' में शुमार केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव की तारीफ में लिखे गए हैं. तारीफ अश्विनी वैष्णव की जरूर है,लेकिन दरअसल यह AI और चिप की संभावनाओं से भरी दुनिया में कदम बढ़ा रहे भारत के विजन पर मुहर है. दुनिया भारत को किस नजर से देखने लगी है,यह उसकी बानगी है. टाइम की लिस्ट और उसमें भारतीयों की तारीफ में लिखे गए शब्द बता रहे हैं कि AI और चिप की दुनिया में इंडिया का टाइम आ रहा है.

टाइम मैगजीन की 'AI चैंपियनों' की लिस्ट में अश्विनी वैष्णव भी हैं

TIME मैगजीन ने दुनिया में AI फील्ड में 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट 2024 TIME100 AI जारी की है. इस लिस्ट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में प्रभाव डालने वाले बड़े चेहरों को शामिल किया गया है,जिसमें केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शामिल हैं. 2024 TIME100 AI के कवर पर विश्व के जिन प्रभावशाली लोगों के फोटो हैं,उनमें कई भारतीय नाम भी शामिल हैं. केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav),इंफोसिस के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि और ऐक्टर अनिल कपूर के नाम खासतौर पर ध्यान खींच रहे हैं.

TIME मैगजीन में किन खास लोगों को मिली जगह

टाइम मैगजीन के 100 पॉवरफुल लोगों में अश्वनी वैष्णव,नंदन नीलेकणि के अलावा एक्टर अनिल कपूर,माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च इंडिया की हेड कलिका बाली,अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई,OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन,माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के अलाना अन्य नाम भी शामिल है.

2024 TIME100 AI लिस्ट2024 TIME100 AI लिस्ट2024 TIME100 AI लिस्टNVIDIA के जेन्सेन हुआंगAI के अंबा काकएक्टर स्कारलेट जोहानसनGoogle CEO सुंदर पिचाईराइटर रे कुर्ज़वीलUN टेक दूत अमनदीप सिंह गिलमेटा के मार्क जुकरबर्गमाइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेलाइंसिट्रो के डैफने कोल्लरओपनएआई के सैम अल्टमैनएंथ्रोपिक के क्रिस ओलाहडारियो अमोदेईNVIDIA के जेन्सेन हुआंगरेडिट के स्टीव हफ़मैनपर्प्लेक्सिटी के अरविंद श्रीनिवाससिंथेसिया के विक्टर रिपरबेलीसॉफ्टबैंक के मासायोशी सनवर्मिलियो के डैन नीलीUS सेक्रेट्री ऑफ कॉमर्स- जीना रायमोंडोसारा हुकरएलिजाबेथ केलीक्रिस्टन डिसर्बोसीईओ सारा कार्डेलओपन फ़िलैंथ्रोपी की अध्यक्ष कैरी ट्यूनाएमईटीआर के बेथ बार्न्सहगिंग फेस क्लाइमेट-साशा लुसिओनीएनईए के अध्यक्ष बेकी प्रिंगलAMD CEO लिसा सूरेडिट के स्टीव हफमैनमिस्ट्रल AI के आर्थर मेन्श

TIME मैगजीन में अश्विनी वैष्णव का डंका

TIME मैगजीन ने भारत की एआई रणनीति में इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्वनी वैष्णव की भूमिका पर खास फोकस किया गया है. मैगजीन ने उसकी भमिका को हाईलाइट करते हुए लिखा,"आशा है कि अश्वनी वैष्णव के नेतृत्व में भारत अगले 5 सालों में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग करने वाले टॉप-5 देशों में शामिल होगा. मॉर्डन AI सिस्टम के लिए यह बहुत ही जरूरी है. इसकी शुरुआत कई फैक्ट्रीज में हो भी चुकी है. वैष्णव को इसे साकार करने के लिए कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. भारत एजुकेशन सिस्टम में एआई और सेमीकंडक्टर डेवलपमेंट के लिए स्पेशल वर्कफोर्स तैयार करने की दिशा में काम कर रहा है."

TIME मैगजीन ने नंदन नीलेकणि पर क्या कहा?

टाइम मैगजीन में Infosys के को-फाउंडर नंदन नीलेकणि का नाम भी शामिल है. मैगजीन में कहा गया है कि नंदन ने 15 सालों से भी ज्यादा समय सरकार या सरकार के बाहर रहते विश्व की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देशों में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में लगाया.

2024 TIME100 AI मेंएक्टर अनिल कपूर

2024 TIME100 AI वाली मैगजीन में एक्टर अनिल कपूर का नाम भी शामिल है. मैगजीन ने उनके बारे में लिखा,अनिल कपूर ने हाई कोर्ट में उनके जैसे दिखने के लिए AI के इस्तेमाल के लिए दिल्ली हाई कोर्ट में जीत हासिल की थी. उन्होंने कहा था कि एक्टर-एक्ट्रेस को अपनी रक्षा का अधिकार है. दरअसल अनिल कपूर ने पर्सनैलिटी राइट्स को लेकर केस दर्ज किया था. उन्होंने कोर्ट से AI के इस्तेमाल से उनके जैसे चेहरे और उनकी जैसी आवाज के इस्तेमाल के खिलाफ सुरक्षा की मांग की थी. फैसला भी उनके पक्ष में ही आया था कि अब कोई भी AI से उनके चेहरे और उनकी आवाज का इस्तेमाल उनकी बिना मर्जी के नहीं कर सकेगा.

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति