जीवविज्ञान

आगरा में बोले CM योगी- बंटेंगे तो कटेंगे, बांग्लादेश को देख रहे हो ना...

Aug 26, 2024 IDOPRESS

आगरा:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजआगरा में जन्माष्टमी के अवसर पर पुरानी मंडी में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण किया.प्रतिमा का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुएकहा कि,"राष्ट्र से ऊपर कुछ भी नहीं हो सकता. और राष्ट्र तभी सशक्त होगा जब हम एकजुट होंगे. 'बटेंगे तो काटेंगे'... सीएम योगी ने आगे कहा कि आप देख रहे हैं कि बांग्लादेश में क्या हो रहा है. वो गलतियां यहां नहीं दोहराई जानी चाहिए... 'बटेंगे तो काटेंगे,एक रहेंगे तो नेक रहेंगे'..."

'बंटेंगे तो कटेंगे..'


बांग्लादेश का ज़िक्र कर आगरा में बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.#Bangladesh । #UttarPradesh । #CMYogi । #Janmashtami pic.twitter.com/gg1ekBe2FN

— NDTV India (@ndtvindia) August 26,2024

उन्होंने कहा कि समाज,जाति,भाषा के नाम पर बांटने वाली ताकतों से सावधान रहना होगा. दुर्गादास राठौर का यही संकल्प था. आगरा के कण कण में कन्हैया का वास है. यहां कला है,आस्था है,समर्पण है,विश्वास है. ये ही राष्ट्र निष्ठा बढ़ाती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्गादास राठौर का यही संकल्प था. सबसे बड़ी सत्ता के सामने जमींदारों के लिए घुटने टेक दिए थे. उनका कोई नाम लेने वाला नहीं है. दुर्गादास का नाम मारवाड़,एमपी में अमर है. हमें महापुरुषों का नाम याद रखना होगा. 10 साल से मूर्ति मेरा इंतजार कर रही थी. जिस दिन कृष्ण आए,उस दिन लोकार्पण हुआ.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान देश के लोगों को जन्माष्टमी की बधाई भी दी. योगी आदित्यनाथ ने आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना भी की.

वहींयोगी आदित्यनाथ की भाषणा पर टिप्पणी करते हुएजनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता के.सी. त्यागी ने कहा कि वो इस तरह के बयान का समर्थन नहीं करते. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ हो रहा है उसकी निंदा करता हूं,और हिंदू समुदाय के साथ ये अत्याचार बंद होने चाहिए.

आखिर क्या हुआ थाबांग्लादेश में

बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीनाअपने पद से इस्तीफा देकर पांच अगस्त को भारत भाग गईं थी. बांग्लादेश में हसीना के नेतृत्व वाली सरकार को हटाकर अंतरिम सरकार बनाई गई है और 84 वर्षीय नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को इसका मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया. हसीना सरकार के पतन के बाद देश भर में भड़की हिंसा की घटनाओं में कई लोग लोग मारे गए है. बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं को भी निशाना बनाया गया है.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर चुनाव में BJP का ट्विस्ट: पहले जारी की 44 की लिस्ट,वापस लेकर आई 15 की नई सूची,देखिए

Video : Jharkhand में सियासी हलचल तेज़,NDA और चुनावी Seats पर JDU प्रभारी Ashok Chaudhary ने क्या कहा?

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति