नई दिल्ली:
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने NDTV के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में भारत को 2047 तक विकसित देश बनाने के लिए चार चीजें बताई हैं. उन्होंने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित देशों में शुमार होना है तो महंगाई पर लगाम,बैंकों की सेहत,अच्छी इकोनॉमिक ग्रोथ और आर्थिक सुधार जारी रहने चाहिए. साथ ही उन्होंने भारत के सामने पिछले कुछ सालों के दौरान आई चुनौतियों का हवाला देते हुए कहा कि इनके बावजूद भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है.
ये भी पढ़ें : EXCLUSIVE: "RBI को आम आदमी की भाषा में समझाना लक्ष्य...",NDTV से बोले RBI चीफ़ शक्तिकांत दास
इंटरव्यू के दौरान आरबीआई गवर्नर से 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य और उसकी चुनौतियों को लेकर सवाल पूछा गया था. इसे लेकर उन्होंने कहा,"हमें सबसे पहले मूल्य स्थिरता पर ध्यान देना होगा. मुद्रास्फीति को 4 फीसदी के आसपास रखना होगा. मूल्य स्थिरता की बदौलत ही एक उपभोक्ता को भरोसा मिलता है और उनकी खरीद क्षमता बढ़ जाती है. उसी से निवेशक का भी भरोसा बढ़ता है."इसके साथ ही उन्होंने कहा,"वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करनी होगी. बैंकों का,NBFC का और समूचे वित्तीय क्षेत्र में स्थायित्व बेहद ज़रूरी होता है. हमने पिछले कुछ सालों में कई सुधारात्मक कदम उठाए हैं. सरकार की 'मेक इन इंडिया' जैसी योजनाओं ने बहुत मदद की है. एग्रीकल्चर सेक्टर में आउटपुट बढ़ाना चाहिए. मैन्युफ़ैक्चरिंग सेक्टर में एक्सपोर्ट को बेहतर किया जा सकता है."
ये भी पढ़ें : EXCLUSIVE: "COVID के बाद चुनौतियों से अच्छे से निपटे...",NDTV से बोले RBI चीफ़ शक्तिकांत दास
आरबीआई गवर्नर ने कोविड और यूक्रेन युद्ध का हवाला देते हुए कहा,"जिस तरह से हम संकटों बाहर निकले हैं,वह भारत के मामले में अनुकरणीय है. वित्तीय विकास और हमारी अर्थव्यवस्था बहुत ही मजबूत होकर उभरी है. विकास की गति काफी तेज रही है,मुद्रास्फीति नियंत्रण में रही और वित्तीय क्षेत्र 5-6 साल पहले की तुलना में अब अधिक स्थिर और लचीला है."
साथ ही महंगाई को लेकर आरबीआई गवर्नर ने कहा कि अभी देश में महंगाई कम हो रही है,हालांकि 4 फीसदी का लक्ष्य अभी थोड़ा दूर है. हम कीमतों की स्थिरता पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि वित्तीय स्थिरता बनाए रखना बहुत जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में आउटपुट बढ़ाना चाहिए. बैंक और एनबीएफसी के गवर्नेंस पर नजर आरबीआई की प्राथमिकता है. अर्थव्यवस्था में बैंकों का योगदान अच्छा रहा है.
ये भी पढ़ें :
* EXCLUSIVE: "साइबर ठगी पर चला रहे जागरूकता अभियान...",NDTV से बोले RBI चीफ़ शक्तिकांत दास
* RBI का बड़ा एक्शन,इन 5 बैंकों पर लगाया भारी जुर्माना,ग्राहकों पर क्या होगा असर?
* Tax भरना हुआ और भी आसान,RBI ने UPI के जरिये टैक्स पेमेंट की लिमिट बढ़ाने का किया ऐलान
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति