कोचिंग के बेसमेंट में 3 छात्रों की मौत
नई दिल्ली:
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में UPSC की तैयारी कर रही 3 छात्रों की मौत पर सड़क से संसद तक हंगामा जारी है. मुद्दा संसद में भी गूंज रहा है और सड़क भी छात्र इंसाफ के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. बुधवार सुबह राजेंद्र नगर में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने हटाना शुरू किया,तो वे भड़क गए. छात्रों से मिलने के लिए एमसीडी के एडिशनल कमिश्नर डॉक्टर थॉमस भी पहुंचे थे. कुछ छात्र धरना स्थल पर मौजूद थे,वहीं अधिकतर को पुलिस अपने साथ गाड़ी में ले गई. छात्र अभी भी अपनी मांगों के साथ धरनास्थल पर जमे हुए हैं. वहां मौजूद छात्रों से एनडीटीवी ने खास बातचीत की...
एक अन्य छात्र ने कहा कि हम अपनी टीम का इंतजार कर रहे हैं फिर हम चक्का जाम करेंगे. हम चौराहे पर बैठेंगे जब तक लोगों को दिक्कत नहीं होगी. तब तक ये हमारी नहीं सुनेंगे. कोई अधिकारी नहीं आया. हम बैठे हैं,लेकिन बात करने नहीं आ रहे. एक अन्य छात्र ने कहा कि पुलिस हमारे साथ धक्का मुक्की करती है. रात में भी गाड़ी लेके प्रशासन के लोग आए और खराब सलूक किया. हमें साइड ले जाके कहते हैं कि तुम अगर प्रदर्शन में रहोंगे तो एफआईआर कर देंगे तुम्हारा करियर खराब हो जाएगा. हम तो पढ़ाई करने आए हैं.
दिल्ली पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कह रही है.राजेंद्र नगर में रविवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्रों को हिरासत में ले लिया गया था. ये छात्र इलाके के एक कोचिंग सेंटर में सिविल सेवा की तैयारी करने वाले तीन अभ्यर्थियों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई और उनके परिवारों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने ‘‘हमें न्याय चाहिए'' जैसे नारे लगाते हुए करोल बाग मेट्रो स्टेशन के पास सड़क को रोक दिया था,जिससे क्षेत्र में यातायात जाम हो गया.
पुलिस उपायुक्त (मध्य) एम हर्षवर्धन ने बताया कि शनिवार शाम से ही ओल्ड राजेंद्र नगर में छात्रों ने घटना के विरोध में सड़क को अवरुद्ध कर दिया था. हर्षवर्धन ने कहा,‘‘हम उनकी (प्रदर्शनकारियों की) भावनाओं को समझते हैं और उनके साथ रचनात्मक तरीके से बातचीत कर रहे हैं,ताकि प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे. उन्होंने कहा,‘‘पुलिस और प्रशासन दोनों ने बार-बार छात्रों से मुख्य सड़क को अवरुद्ध न करने का अनुरोध किया. चूंकि उन्होंने एक घंटे के बाद भी मुख्य सड़क को खाली करने से इनकार कर दिया,इसलिए लोगों को हो रही असुविधा और पास के अस्पतालों में अवरोध को देखते हुए उन्हें वहां से हटा दिया गया.''
सिविल सेवा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की मौत ने छात्रों में आक्रोश पैदा कर दिया है और दिल्ली सरकार से जवाबदेही की मांग की है. ‘राव आईएएस स्टडी सर्किल' और अन्य संस्थानों के छात्रों ने इस घटना पर अपना रोष जताते हुए कहा कि इससे शहर भर के कोचिंग सेंटर में सुरक्षा खामी उजागर हुई है. उन्होंने दिल्ली सरकार की ‘‘लापरवाही'' पर सवाल उठाए. पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर एक छात्र ने कहा,‘‘घटना की सबसे बड़ी जिम्मेदारी राव आईएएस स्टडी सर्किल की है,क्योंकि घटना वहीं हुई.''
ये भी पढ़ें :4 इंच की दीवारें,कमरे में सीलन,दरवाजे पर दस्तक देती मौत... UPSC कोचिंग ले रहे छात्रों की आपबीती
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति