(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही आज फिर शुरू होने हो गई हैं. दोनों सदनों में केंद्रीय बजट को लेकर हंगामा होने की संभावना है.इससे पहले मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के साथ तीखी नोकझोंक हो गई थी.
अनुराग ठाकुर बजट 2024 पर बहस के दौरान बोल रहे थे,जब उन्होंने महाभारत पर गांधी के बयानों पर कटाक्ष किया था.
22 जुलाई से शुरू हुआ बजट सत्र 12 अगस्त को समाप्त होगा.
'कंधे पर बिठाकर मेला दिखाता है पिता... '
जब संसद में BJP सांसद अमर पाल मौर्य ने सुनाई पिता पर कविता..#BJP । #Parliament । #Father pic.twitter.com/5kbfr0XQ0g
— NDTV India (@ndtvindia) July 31,2024
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति