जीवविज्ञान

फर्जी आयुष्मान भारत कार्ड मामले में ईडी का एक्शन, देश में इन 19 जगहों पर छापेमारी

Jul 31, 2024 IDOPRESS

बांके बिहारी,फोर्टिस सहित कई अस्पतालों में रेड

नई दिल्ली:

फर्जी आयुष्मान भारत एबी-पीएमजेएवाई आईडी कार्ड बनाने और अवैध तरीके से योजना में धांधली करने के आरोप में ईडी की रेड हो रही है. ये रेड दिल्ली,चंडीगढ़,पंजाब,हिमाचल प्रदेश (जिला- कांगड़ा,ऊना,शिमला,मंडी,कुल्लू) में 19 जगहों पर की जा रही है. बांके बिहारी अस्पताल,फोर्टिस अस्पताल सहित कई अस्पतालों में रेड की जानकारी सामने आई है. ऐसे फर्जी कार्डों पर कई मेडिकल बिल बनाए गए हैं जिससे सरकारी खजाने और जनता को नुकसान हुआ है.

हिमाचल कांग्रेस विधायक के यहां भी छापे

नागरोटा से कांग्रेस एमएलए आर एस बाली,हिमाचल प्रदेश टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन,वाइस चेयरमैन हिमाचल प्रदेश टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड और कांगड़ा के श्री बालाजी अस्पताल से जुड़े डॉक्टर राजेश शर्मा की हिमाचल प्रदेश सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के काफी करीबी हैं. फिलहाल इस फर्जीवाड़े में उनका नाम सामने आया है.फर्जी आयुष्मान भारत कार्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक आर एस बाली से जुड़े परिसरों और निजी अस्पतालों पर छापे मारे.

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति