दिल्ली-एनसीआर कई हिस्सों में बारिश
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई हिस्सों में गुरुवार सुबह बारिश हुई,जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली.भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ उन्होंने राजधानी में 28 जुलाई तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है. बीते दिन भी दिल्ली में सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई,जिससे दिल्ली-एनसीआर में मौसम सुहावना हो गया.
#WATCH राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हुई। वीडियो आईटीओ से है। pic.twitter.com/C6hzR0vyJQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 25,2024
ये अलर्ट हैं... ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं),येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें),ऑरेंज (कार्रवाई के लिए तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत है). ‘यलो अलर्ट' का मतलब छह से 11 सेमी के बीच भारी बारिश है. ‘रेड अलर्ट' 24 घंटों में 20 सेमी से अधिक,भारी से अत्यधिक भारी बारिश को दर्शाता है,जबकि ‘आरेंज अलर्ट' का मतलब छह से 20 सेमी तक बहुत भारी बारिश है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति