जीवविज्ञान

टेकऑफ किया, बैलेंस बिगड़ा और धड़ाम... नेपाल प्‍लेन क्रैश का VIDEO आया सामने

Jul 24, 2024 IDOPRESS

नेपाल की राजधानी काठमांडू में बड़ा विमान हादसा हुआ है. त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक विमान उड़ान टेकऑफ करने के दौरान फिसल गया और उसमें आग लग गई. विमान में पायलट समेत 19 लोग सवार थे. इसमें ने 18 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है,जिसे देख हादसे कितना खतरनाक था,ये अंदाजा लगाया जा सकता है. ऐसा लग रहा है कि विमान ने संतुलन खो दिया था,जिसके बाद वह टेकऑफ करने के बाद जमीन पर आ गया.

VIDEO | Nepal Plane Crash: Visuals of Pokhara-bound Saurya Airlines plane crashing at the Tribhuvan International Airport in #Kathmandu. At least 19 people were on board the aircraft when it crashed earlier today.#NepalPlaneCrash #KathmanduPlaneCrash


(Source: Third Party) pic.twitter.com/k3vJwEaIiK

— Press Trust of India (@PTI_News) July 24,2024

जमीन से टकराते ही विमान में लगी आग

विमान ने त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. ये विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था. शौर्य एयरलाइंस के इस विमान में कुल 19 लोग सवार थे. विमान ने रनवे से उड़ान भरी,तब तक सब कुछ ठीक नजर आ रहा था. लेकिन कुछ ही मिनटों बाद विमान का संतुलन बिगड़ गया. वीडियो में नजर आ रहा है कि विमान एक ओर झुक गया था. विमान के दाईं ओर झुकने के कुछ की पल में ये रनवे से कुछ दूरी पर गिर गया. जमीन से टकराते ही विमान में आग लग गई और धुंए का गुबार एयरपोर्ट पर फैल गया. आग इतनी भयावह थी कि इसकी चपेट में विमान में सवार सभी लोग आ गए.

नेपाल के काठमांडू में प्लेन क्रैश का CCTV फुटेज आया सामने #Nepal | #PlaneCrash | #Kathmandu | #NepalAirport pic.twitter.com/WSFjZfKB20

— NDTV India (@ndtvindia) July 24,2024ठीक होने जा रहा था विमान

खुलासा हुआ है कि सौर्य एयरलाइंस का दुर्घटनाग्रस्त विमान इंजन परीक्षण के लिए पोखरा गया था. जहाज पूर्ण इंजन ओवरहाल (सी-चेक) के लिए पोखरा जा रहा था. इस विमान में 9एन-एएमई में 19 लोग सवार थे. नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार,वे सौर इंजीनियर और तकनीशियन थे. यह जहाज एक महीने तक पोखरा के एक हैंगर में रखा गया था और मरम्मत के लिए तैयार था.

त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 11 बजे हुई,जब सौर्य एयरलाइंस का पोखरा जाने वाला विमान रनवे से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. नेपाल पुलिस और नेपाली सेना सहित अग्निशमन दल और सुरक्षाकर्मी बचाव अभियान चला रहे हैं. पुलिस के अनुसार,विमान के कैप्टन मनीष शाक्य को मलबे से बचा लिया गया है और इलाज के लिए सिनामंगल के केएमसी अस्पताल ले जाया गया.


ये भी पढ़ें :-उड़ने से ठीक पहले हुई बड़ी अनहोनी: नेपाल के काठमांडू में प्लेन क्रैश,18 लोगों की मौत

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति