सुप्रीम कोर्ट के नए जज जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह के बारे में जानिए.
नई दिल्ली:
जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह (Justice N Kotiswar Singh) ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ ली. वह मणिपुर से सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नत होने वाले पहले जज हैं. 11 जुलाई को उनकी नियुक्ति की सिफारिश की गई थी. वह हाई कोर्ट के पूर्व जज एन इबोतोंबी सिंह के बेटे हैं. वह बातौर वकील सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में पहले भी काम कर चुके हैं. कुछ समय के लिए उन्होंने यहां पर प्रैक्टिस की थी,साल 2008 में वह गुवाहाटी हाई कोर्ट में सीनियर एडवोकेट नियुक्त किए गए. लेकिन अब वह सुप्रीम कोर्ट में जज नियुक्त किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट को मिले 2 नए जज,जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह और जस्टिस आर महादेवन ने ली शपथ
एन. कोटिश्वर सिंह को अक्टूबर 2011 में गुवाहाटी हाई कोर्ट में अतिरिक्त जज नियुक्त किए गए थे. साल 2012 में वह स्थायी जज बन गए. मणिपुर हाई कोर्ट के गठन के बाद उन्हें वहां ट्रांसफर कर दिया गया था. साल 2018 में उनको प्रमोट कर चीफ जस्टिस बनाया गया. जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह के बारे में विस्तार से जानिए.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति