पिस्तौल दिखाने वाले वीडियो को लेकर विवादों में IAS पूजा खेडकर की मां
नई दिल्ली:
ट्रेनी IAS पूजा खेडकर का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब उनकी मां का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो पूजा खेडकर की मां किसानों को धमकाती दिख रही है. किसानों से बात करते समय उनके हाथ में पिस्तोल है और साथ में कुछ बॉडी गार्ड भी हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो पुणे जिले के मुलशी तालुका का बताया जा रहा है.पूजा खेडकर की मां पर आरोप है कि उन्होंने अपनी जमीन के पास दूसेर किसानों की जमीन पर भी कब्जा करने की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि किसानों ने जब इसका विरोध किया तो पूजा खेडकर की मां बाउंसर के साथ जमीन पर पहुंची और किसानों की धमकी भी दी. इस दौरान उनके हाथ में एक पिस्तौल भी थी. इस घटना को लेकर जब किसानों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने शिकायत तो दी लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की.
बता दें कि IAS अधिकारी पूजा खेडकर बीते कुछ समय से चर्चाओं में हैं. पहले अलग बंगला और गाड़ी मांगने की वजह से उनका पुणे से वाशिम तबादला हुआ था. लेकिन वाशिम में ज्वाइन करने के बाद जब उनसे मीडिया ने बात करनी चाहिए तो वह सर्विस रूल समझाने लगीं.
पूजा खेडकर को पुणे सिटी ट्रैफिक पुलिस का नोटिस
आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेडकर को पुणे सिटी ट्रैफिक पुलिस को नोटिस मिला है. वाहन पर अनधिकृत लाल बत्ती के उपयोग और महाराष्ट्र सरकार के उल्लेख के लिए नोटिस दिया गया. पुलिस जांच के दौरान लग्जरी ऑडी कार निजी इंजीनियरिंग कंपनी के नाम पर पंजीकृत पाई गई है. कंपनी की इस गाड़ी पर यातायात नियमों के उल्लंघन की 21 शिकायतें हैं और 27 हजार रुपये जुर्माना लगा है,लेकिन सवाल ये है कि पुणे पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति