लोकसभा में कल्याण बनर्जी ने खींचा सबका ध्यान.
नई दिल्ली:
लोकसभा में टीएमसी सासंद कल्याण बनर्जी (TMC MP Kalyan Banerjee) का एक बार फिर बहुत ही अलग अंदाज देखने को मिला. जहां सोमवार को सदन में काफी आक्रामक माहौल रहा तो वहीं दूसरी तरफ मंगलवार का दिन लोकसभा (Loksabha) में कुछ शायराना सा रहा. एक तरफ अखिलेश यादव ने शेर-ओ-शायरी के जरिए सरकार को जमकर घोरा तो वहीं दूसरी तरफ कल्याण बनर्जी के अनोखे अंदाज ने भी सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने बहुत ही मजाकिया अंदाज में बीजेपी के 400 पार वाले नारे को लेकर तंज कसा.
ये भी पढ़ें-होइहि वही जो... अखिलेश ने ऐसा क्या कहा कि खड़े होकर हाथ जोड़ने लगे अयोध्या के सांसद अवधेश
कित,कित,कित... TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने ये क्या किया कि हंस पड़ा पूरा सदन#kalyanbanerjee | #sansad | #tmc pic.twitter.com/U0HvMN331I
— NDTV India (@ndtvindia) July 2,2024
टीएमसी सांसद ने बीजेपी सरकार के चुनावी नारे पर चुटकी लेते हुए हाथ ऊपर उठाते हुए कहा कि अबकी बार 400 पार,क्या हुआ,खेला शुरू हो गया. उन्होंने कित-कित बोलते हुए हाथ ऊपर ने नीचे गिराते हुए इशारे ही इशारे में ये बताने की कोशिश की कि किस तरह से 400 के दावे वाली सीटें नीचे खिसककर 230 पर सिमट गईं. हालांकि इस बीच कल्याण बनर्जी के इस अंदाज को देखकर सदन में मौजूद सदस्य जोर-जोर से हंसने लगे.
ये पहली बार नहीं है जब कल्याण बनर्जी का ऐसा अंदाज देखने को मिला है.संसद परिसर में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारने के मामले में वह पहले से ही विवादों में घिरे हैं. हालांकि तृणमूल कांग्रेस सांसद का कहना है कि ‘मिमिक्री' करना एक तरह की अभिव्यक्ति है और मौलिक अधिकार है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति