अयोध्या की जीत भारत के मतदाता के परिपक्वता की जीत- अखिलेश यादव
नई दिल्ली:
समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने लोकसभा में जमकर मोदी सरकार पर हमला बोला और अयोध्या में विपक्ष की जीत को देश के परिपक्व मतदाताओं की लोकतांत्रिक समझ की जीत बताया. इतना कहने की देर थी कि उनके बगल में बैठे अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद हाथ जोड़कर खड़े हो गए. हालांकि,अखिलेश यादव जिक्र अयोध्या और भगवान श्रीराम का कर रहे थे. सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने भाजपा के उम्मीदवार को अयोध्या से हराया है.
अखिलेश यादव ने कहा कि अयोध्या की जीत भारत के मतदाता के परिपक्वता की जीत है. इसके बाद अखिलेश ने कविता सुनाकर बीजेपी पर कटाक्ष किया.
उन्होंने कहा...
होई वही जो राम रचि राखा
यह है उसका फैसला
जिसकी लाठी में नहीं होती आवाज
जो करते से किसी को लाने का दावा
वो हैं खुद किसी के सहारे के लाचार
"होई वही जो राम रचि राखा..अयोध्या की जीत लोगों की लोकतांत्रिक समझ की जीत है" : अखिलेश यादव#Loksabha | #Rajyasabha | #President pic.twitter.com/avS4b0fwY5
— NDTV India (@ndtvindia) July 2,2024लोकसभा में अपने भाषण के दौरान अखिलेश यादव ने आगे कहा कि अयोध्या से लाए हैं,उनके प्रेम का पैगाम. अखिलेश के ऐसा कहते ही पास बैठे ही बैठे फैजाबाद के सांसद एसपी के सांसद अवधेश खड़े हो गए और उन्हें अखिलेश यादव प्रणाम करने लगे. हालांकि,अखिलेश की इस कविता का सार कुछ और था. अखिलेश यादव दरअसल अयोध्या और श्रीराम के बारे में कह रहे थे. लेकिन बगल में बैठे अवधेश प्रसाद का लगा कि अखिलेश उनका जिक्र करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-शेयरो-शायरी और कविताएं,आज संसद में दिखा अलग ही सीन
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति