जीवविज्ञान

Delhi Rain Video: दिल्ली के मिंटो ब्रिज पर खौफनाक नजारा, बारिश में डूब गई कार

Jun 28, 2024 IDOPRESS

नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में भारी बारिश से लोगों को राहत तो मिली है,मगर कई लोगों के लिए आफत भी बन गई है. देखा जाए तो आज सुबह से ही दिल्ली में मूसलाधार बारिश हो रही है. कई इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया है. स्थिति ये हो गई है कि दिल्ली में सड़कों पर जलभराव देखने को मिल रहा है.दिल्ली के मिन्टो रोड में बारिश के कारण एक गाड़ी डूबती हुई नजर आ रही है. समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल दहलाने वाला एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक गाड़ी पानी के अंदर डूब रही है.

देखें वीडियो

#WATCH | A car submerged in water and roads heavily flooded due to continues downpour in Delhi


(Visuals from Minto Road) pic.twitter.com/tsE2QJYuGH

— ANI (@ANI) June 28,2024

भले ही इस बारिश के साथ दिल्लीवालों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है. मगर कई लोगों के लिए आफत है. दिल्ली,नोएडा,गुरुग्राम में जलभराव की स्थिति है. सड़कों पर गाड़ियों को काफी परेशानी हो रही है. इससे पहले भी मिन्टो रोड पर जलभराव देखने को मिला था. बारिश के समय यहां ऐसी स्थिति हो जाती है.

नहीं बदले हालात

मिंटो रोड पर जलभराव की समस्या कई साल से है. जलभराव के कारण स्थिति हर साल भयावह होती है. पानी जमा होने से कई बार लोगों की जान भी जा चुकी है. जुलाई 2020 में यहां बारिश के पानी से हुए जलभराव में एक शख्स की डूबकर मौत हो गई थी. एकबार तो यहां के जलभराव में एक डीटीसी की बस ही डूब गई थी. मुश्किल से चालक और कंडक्टर को बचाया जा सका था. बारिश के मौसम में इस ब्रिज को कई बार बंद भी कर दिया जाता है.

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति