तकनीक

डरो मत, इनकम टैक्स वाला नहीं... जब मुद्रा योजना का लाभार्थी कमाई बताने से झिझका, तो PM मोदी ने ली चुटकी

Apr 8, 2025 IDOPRESS

मुद्रा योजना के लाभार्थी की सक्सेस स्टोरी.

नई दिल्ली:

मुद्रा योजना के लाभार्थी केरल के गोपी कृष्णन ने पीएम मोदी को अपनी सक्सेस स्टोरी (PM Mudra Yojana Kerala Beneficiary Success Story) बताई. गोपी ने बताया कि मुद्रा योजना ने किस तरह से उनकी जिंदगी को बदल दिया. जब वह दुबई में थे,तब उसे सरकार की इस स्कीम के बारे में पता चला. इस योजना के बारे में जानने के बाद वह दुबई से भारत लौटे आए और मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर दिया. उन्होंने पीएम मोदी को बताया कि कैसे वह पीएम सूर्य घर से बिजली बना रहे हैं और अच्छा कमा रहे हैं.

दुबई से भारत लौट शुरू किया बिजनेस

गोपी ने पीएम मोदी को बताया कि एक घर पर सूर्य घर का काम पूरा करने में उनको दो दिन का समय लगता है. गोपी ने बताया कि जब वह दुबई से काम छोड़कर भारत वापस लौटे और मुद्रा योजना के जरिए अपना काम शुरू किया तो उनकी मां बहु टेंशन में थीं. डर वही था कि क्या बेटा लोन चुका पाएगा. लेकिन ईश्वर की कृपा से सब हो गया.

PM मोदी से बातचीत में 'मुद्रा योजना लाभार्थियों' ने बताया कि किस तरह इस योजना ने उनके जीवन में बदलाव लाया...#PMModi | #MudraYojana pic.twitter.com/kgc2ebi5jK

— NDTV India (@ndtvindia) April 8,2025

हर महीने ढाई लाख से ज्यादा की कमा रहे

पीएम सूर्य घर से मुफ्त बिजली पाने वाले केरल के लोगों के रिएक्शन पर बात करते हुए गोपी कृष्णण ने बताया कि जिन लोगों का बिल पहले 3 हजार रुपए आता था अब उनका बिल 240-250 रुपए के बीच आ रहा है.पीएम ने जब गोपी से पूछा कि बिजली बनाकर वह कितना कमा लेते हैं इस पर जवाब देने से वह झिझकने लगे तो पीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि डरो मत इनकम टैक्स वाला नहीं आएगा. फिर गोपी ने बताया कि वह इस काम से हर महीने वह ढाई लाख रुपए से ज्यादा कमा रहे हैं.

मुद्रा योजना के तहत दिया 33 लाख करोड़ से ज्यादा का लोन

पीएम मोदी ने बताया कि मुद्रा योजना के तहत 33 लाख करोड़ रुपये से अधिक के गारंटी-मुक्त ऋण स्वीकृत किए गए और इससे असंख्य लोगों को अपने उद्यमशीलता कौशल का प्रदर्शन करने का मौका मिला. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) की 10वीं वर्षगांठ पर अपने आवास पर इसके चुनिंदा लाभार्थियों से बातचीत के दौरान कहा कि इससे देश के युवाओं में उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देने में मदद मिली है. उन्हें नौकरी चाहने वालों के बजाय नौकरी देने वाला बनने का आत्मविश्वास मिला है.

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति