यूपी के राज्य मंत्री रघुराज सिंह
देश में त्योहारों का मौका हो और सियासत ना हो,भला ऐसा कहां हो सकता है. अब होली के त्योहार से पहले ही उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने विवादित बयान दिया है.राज्यमंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि होली पर तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से निकलें.होली और रमजान का जुमा एक दिन पड़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने कहा कि होली पर सफेद टोपी वाले तिरपाल का हिजाब पहनकर घर से बाहर निकलें.
इस बीच जब ये मामला तूल पकड़ रहा है तब सहारनपुर में जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक व प्रसिद्ध देवबंदी उलमा मौलाना कारी इसहाक गोरा ने होली के दिन मुसलमानों से अपने नजदीक की मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा करने की अपील की है.
होली और जुमे को लेकर सियासत वहां से शुरू हुई जब संभल के सीओ अनुज चौधरी ने अपना बयान देते हुए कहा था कि साल में 52 दिन जुमा आता है जबकि होली एक बार,ऐसे में जिन लोगों को रंगों से परहेज हैं तो घरों से बाहर ना निकले. बस यही से ये बयान तूल पकड़ गया और इस पर लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई. अब नौबत ये आन पड़ी कि नेता लोग भी इस मुद्दे पर जमकर बयानबाजी करने ने नहीं चूक रहे.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति