लॉरेंस गिरोह ने सुनील यादव उर्फ गोली को उतारा मौत के घाट,ली जिम्मेदारी
नई दिल्ली:
अमेरिका के कैलिफोर्निया में कुख्यात बदमाश सुनील यादव उर्फ गोली की हत्या कर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने अपना बदला अब पूरा कर लिया है. एक समय था जब सुनील यादव उर्फ गोली भी लॉरेंस गिरोह के लिए ही काम करता था. लेकिन गिरोह के साथ काम करते हुए गोली ने लॉरेंस के करीबी कहे जाने वाले अंकित भाड़ू से पंगा ले लिया. और यहीं से लॉरेंस गिरोह और सुनील यादव के बीच दुश्मनी शुरू हो गई. अब लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने सुनील यादव की हत्या करवाकर अपना बदला पूरा कर लिया है.बदला अपने गिरोह के उस सदस्य का जिसकी पंजाब पुलिस से कथित तौर पर मिलकर संजय यादव उर्फ गोली ने मौत के घाट उतरवा दिया था. कहा जाता है कि गोली ने ऐसा इसलिए किया था क्योंकि उसकी अंकित भाड़ू से कहासुनी हो गई थी. कहा जाता है कि इसके बाद ही उसने लॉरेंस गिरोह से खुदको अलग करते हुए ड्रग्स की दुनिया में अपना अलग साम्राज्य बनाना शुरू किया था. लेकिन अंकित भाड़ू के साथ पंगे की वजह से ही गोली लॉरेंस गिरोह के निशाने पर आ चुका था.
आपको बता दें कि 2019 में अंकित भाड़ू को पंजाब पुलिस ने मार गिराया था. भाड़ू की हत्या को लेकर भी लॉरेंस गिरोह ने सुनील यादव उर्फ गोली पर पंजाब पुलिस से कथित तौर पर मिलीभगत करने का आरोप लगाया था. गोली को रास्ते से हटाने का एक दूसरा कारण उसका बढ़ता कद भी था. गोली हर बीतते दिन के साथ ड्रग्स की दुनिया में अपना नाम बड़ा करता जा रहा था.और उसकी ये बात भी लॉरेंस गिरोह को खटकने लगी थी. गोली ने भाड़ू की हत्या करवाकर एक तरह से लॉरेंस गिरोह को चैलेंज किया था.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति