अमेरिका बना लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए पसंदीदा ठिकाना...
नई दिल्ली:
विदेशों में रह रहे भारतीय गैंगस्टरों ने अब नया ठिकाना तलाश लिया है. अब तक ज्यादातर भारतीय गैंगस्टर कनाडा और खाड़ी देशों ये ऑपरेट कर रहे थे,लेकिन अब वो ठिकाना बदल रहे हैं. दुबई से डिपोर्ट किए गए लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटर ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि लारेंस बिश्नोई गैंग समेत भारत से वांटेड अपराधियों का नया ठिकाना अब अमेरिका बन रहा है. उन्होंने बताया कि भारत से फरार गैंगस्टर फर्जी पासपोर्ट पर डंकी रूट से अमेरिका में दाखिल हो रहे हैं.
हर्ष ने पूछताछ में बताया कि सबसे पहले उसने पंजाब से फर्जी पासपोर्ट बनवाया,फिर इसके बाद वो भारत से शारजहां गया. शारजहां से फिर बाकू गया और यहां से यूरोप के एक देश में गया. इसके बाद उसका प्लान था वो डंकी रूट से अमेरिका में दाखिल हो जाए.
ये भी पढ़ें :- लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई US पुलिस की हिरासत में...
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति