नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैरिबाई देश गयाना में मौजूद हैं. पीएम मोदी गुयाना की संसद में संबोधन कर रहे हैं. संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कई महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा,गयाना से मेरा गहरा रिश्ता है.दोनों देश दुनिया में लोकतंत्र को मजबूत कर रहे हैं. आज गुयाना की संसद में 140 करोड़ भारतीयों की तरफ से अभिनंनदन करता हूं. गुयाना में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आपका हर प्रयास दुनिया के विकतास को मजबूत कर रहा है.
आज भारत हर तरह से वैश्विक विकास के पक्ष में खड़ा है,शांति के पक्ष में खड़ा है. इसी भावना के साथ आज भारत ग्लोबल साउथ की भी आवाज बना है.
दुनिया के लिए यह समय conflict का नहीं है,यह समय conflict पैदा करने वाली कंडिशंस को पहचानने और उनको दूर करने का है.
पीएम मोदी ने कहा,आज भी गयाना में मिल जाएंगे जो मुझसे मिल चुके हैं. पीएम मोदी ने कहा कि यहां क्रिकेट का पैशन,यहां का गीत संगीत और यहां की चटनी. पीएम मोदी ने चटनी के बारे में कहा कि भारत की हो या गुयाना की,बहुत ही कमाल की होती है.
पीएम मोदी ने कहा,भारत और गुयाना जब आजाद हुए थे तो दुनिया के सामने अलग तरह की चुनौतियां थी. आज 21वीं सदी में चुनौतियां पूरी तरह से अलग हैं. कोरोना के बाद जहां विश्व को अलग दिशा में बढ़ना वहीं दुनिया दूसरी चीजों में बढ़ गई. आज विश्व में आगे बढ़ने के लिए डेमोक्रेसी फर्स्ट और ह्यूमनिटी फर्स्ट. मानवता और लोकतंत्र को आगे बढ़ाना है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका दिया जाता है. भारत में लोकल स्तर पर महिलाएं प्रतिनिधित्व कर रही हैं.
पीएम मोदी ने गयाना की संसद में संबोधित करते हुए कहा कि गयाना में टी20 का बेहतरीन आयोजन किया गया. इस बेहतरीन आयोजन में भारत का भी सहयोग है. हमें खुशी है कि गयाना ने टी20 विश्व कप का सफल आयोजन किया है.
पीएम मोदी ने वैश्विक सहभागिता पर कहा कि एक भी देश पीछे रह गया तो,हम ग्लोबल गोल हासिल नहीं कर पाएंगे.तभी भारत कहता है कि हर देश अहम है. भारत ने हमेशा सिद्धांत के आधार पर बात रखी है.
G20 समिट के दौरान भारत ने वीमेन लेड डेवलपमेंट को एक बड़ा एजेंडा बनाया था. भारत में हमने हर सेक्टर में,हर स्तर पर लीडरशिप की भूमिका देने का एक बड़ा अभियान चलाया है.
भारत में हर सेक्टर में आज महिलाएं आगे आ रही हैं. पूरी दुनिया में जितने पायलट्स हैं उनमें से सिर्फ 5 प्रतिशत महिलाएं है,जबकि भारत में जितने पायलट्स हैं उनमें से 15 प्रतिशत महिलाएं हैं.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति