जम्मू कश्मीर में एनआईए का एक्शन
नई दिल्ली:
जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की छापेमारी चल रही है. एनआईए की ये छापेमारी जम्मू कश्मीर के रामबन,किश्तवाड़,डोडा,रियासी और उधमपुर के इलाकों में हो रही है. एनआईए का एक्शन आतंकी घुसैपठ को लेकर हो रहा है. पिछले दिनों घाटी में कई आतंकी घटनाएं हुई है. जिससे बाद से आतंकियों के खिलाफ सुरक्षबालों का एक्शन भी तेज हो चुका है.
प्रवक्ता ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर पुलिस ने त्राल थानाक्षेत्र में पिंगलिश गांव से इस लश्कर आतंकवादी को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा,‘‘आतंकवादी की पहचान लुरगाम त्राल के निवासी इरशाद अहमद चोपान के रूप में हुई है. उसके पास से एक पिस्तौल,18 गोलियां और दो मैगजीन समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी.''
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति