पश्चिमी बेंगलुरू में एक शख्स ने कार में आग लगाकर खुदकुशी कर ली. यह घटना दिल दलहा देने वाली है. जानकारी के मुताबिक पश्चिमी बेंगलुरु के मुद्दिनपाल्या में 42 वर्षीय व्यापारी सी. प्रदीप ने अपनी स्कोडा कार में आग लगाकर आत्महत्या कर ली. शनिवार देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि मुद्दिनपाल्या के एक सुनसान इलाके में एक कार में आग लगी हुई है.
मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है लेकिन तब तक कार में सवार प्रदीप दम घुटने की वजह से मर चुके थे. प्रदीप एक होटल कंसल्टेंट थे. वहीं पुलिस फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है. इस मामले को लेकर प्रदीप के परिजनों और दोस्तों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक,प्रदीप के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
हेल्पलाइन वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ 9999666555 या [email protected] TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) (अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं,जिसे मदद की दरकार है,तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं)
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति