नई दिल्ली:
बिहार की युवा सांसद शांभवी चौधरी ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वह अपने समस्तीपुर निर्वाचन क्षेत्र में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अपने पूरे पांच साल के कार्यकाल का वेतन समर्पित करेंगी.
लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘‘सबसे युवा राजग उम्मीदवार'' के रूप में प्रशंसा पाने वालीं चौधरी ने एक बयान में कहा कि इस राशि का उपयोग ‘पढ़ेगा समस्तीपुर तो बढ़ेगा समस्तीपुर' नामक अभियान के लिए किया जाएगा.
पढ़ेगा समस्तीपुर - बढ़ेगा #समस्तीपुर।
शिक्षा के प्रति लोगों को प्रोत्साहित और जागरूक करने का हमारे द्वारा किया गया यह एक छोटा सा प्रयास है।#SamastipurKiShambhavi #SamastipurLoksabha @LJP4India pic.twitter.com/KcCNdseLZQ
— Shambhavi Choudhary - शाम्भवी चौधरी (@Sham4Samastipur) November 14,2024
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की अध्यक्षता वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद ने कहा,‘‘पांच साल के दौरान मुझे वेतन के रूप में जो पैसा मिलेगा,उसे उन लड़कियों की मदद करने के उद्देश्य से कार्यक्रम के लिए खर्च किया जाएगा,जो आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई छोड़ देती हैं.''उन्होंने कहा,‘‘इस कार्यक्रम की शुरुआत उसी दिन हुई है जिस दिन समस्तीपुर जिले की स्थापना हुई थी. यह कदम लोगों से किए गए मेरे वादे कि मुझे वोट देकर उन्हें सिर्फ एक सांसद नहीं,बल्कि एक बेटी मिलेगी,के अनुरूप है.''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति