तकनीक

जहरीले सांप के साथ डांस कर रहा था आर्टिस्ट, लाइव परफॉर्मेंस में काटा तो मच गया हड़कंप, देखें Video

Nov 11, 2024 IDOPRESS

सहरसा:

बिहार के सहरसा में जहरीले सांपों के साथ फिल्मी गीत पर डांस करना एक कलाकार को महंगा पड़ गया. ऐसा इसलिए क्योंकि लाइव स्टेज प्रोग्राम के दौरान कोबरा सांप ने कलाकार को डस लिया. इसके बाद कलाकार की तबीयत बिगड़ने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल,यह पूरा मामला सहरसा जिले के सत्तरकटैया प्रखंड के रकिया बिजलपुर वार्ड नंबर 6 का बताया जा रहा है.

जहरीले सांपों के साथ फिल्मी गीत पर डांस करना एक कलाकार को महंगा पड़ गया. लाइव स्टेज प्रोग्राम के दौरान कोबरा सांप ने कलाकार को डस लिया . कलाकार की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.#Snake | #Cobra pic.twitter.com/WImiW11d1f

— NDTV India (@ndtvindia) November 11,2024

यहां छठ पूजा के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था,जिसमें कलाकार फिल्मी गानों पर सांप को गर्दन में लपेट कर डांस कर रहे थे. इस स्टेज पर दो कोबरा सांप थे और गाने की धुन में कलाकार इतने खो गए कि कब कोबरा ने एक कलाकार को डस लिया ये उसको पता ही नहीं चल पाया. डांस के बीच जब कलाकार को चक्कर आना शुरू हुआ तब उन्हें पता चला कि कोबरा सांप ने उसे डस लिया है. इसके बाद कलाकार अचानक से बेहोश हो जाता है और इस वजह से एकदम ही भगदड़ मच जाती है.

जानकारी के मुताबिक महज 2000 रुपये के लिए यह कलाकार अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों के मनोरंजन के लिए स्टेज प्रोग्राम करते हैं और जहरीले सांपों के साथ फिल्मी गीत के धुन पर डांस करते हैं. सांपों के साथ खेलते हैं. वहीं समय रहते अगर उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं कराया जाता तो उनकी जान भी जा सकती थी. इससे पहले कलाकार को कई तांत्रिक के पास लेकर जाया गया लेकिन वहां भी ठीक नहीं हो सकने के बाद उसे सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है.

वहीं हादसे के शिकार हुए गौरव कुमार ने बताया कि कई सालों से वो इस तरह का प्रोग्राम कर रहा है. वह अलग-अलग जिलों में जाकर सांपों के साथ खेलता है और लोगों को मनोरंजन करवाता है लेकिन इस तरह की घटना पहली बार हुई है. नगीना डांस की धुन पर हम सभी लोग डांस कर रहे थे और सामने में कोबरा सांप को रखा गया था. इस बीच कोबरा सांप ने हाथ पर डस लिया लेकिन उस समय पर कुछ पता नहीं चला. थोड़ी देर बाद चक्कर आना शुरू हो गया और देखते ही देखते स्टेज पर ही बेहोश हो गया. इसके बाद उनके दोस्तों द्वारा उन्हें तांत्रिक के पास लेकर जाया गया लेकिन वहां सांप का जहर नहीं निकला फिर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति