तकनीक

Diwali 2024: शेयर बाजार में 1 नवंबर को होगी मुहूर्त ट्रेडिंग, जानें टाइमिंग से लेकर पूरा शेड्यूल

Oct 31, 2024 IDOPRESS

Diwali Muhurat Trading 2024: मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निवेशक ऐसे स्टॉक्स में निवेश करते हैं जिन्हें वे  शुभ और प्रॉफिटेबल लगते हैं.

नई दिल्ली:

अगर आप भी शेयर बाजार (Stock Market) से निवेश करके कमाई करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल,इस साल दिवाली (Diwali 2024) मनाने को लेकर कंफ्यूजन है. कुछ लोगों का कहना है कि इस बार दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जा रही है तो कुछ लोग 1 नवंबर को दिवाली का पूजन करने वाले हैं,ऐसे में स्टॉक एक्सचेंज ने ट्रेडर्स का कन्फ्यूजन दूर करते हुए 1 नवंबर को मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading 2024) शुरू करने का ऐलान किया है. NSE और BSE ने मुहूर्त ट्रेडिंग को लेकर (Diwali Muhurat Trading 2024) सर्रकुलर भी जारी किया है.

बता दें कि भले ही इस बार दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जा रही है लेकिन दिवाली के त्योहार के चलते शेयर बाजार 1 नवंबर को बंद रहेगा. शेयर बाजार में दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग होती है. इसलिए इस बार 1 नवंबर को शाम में मुहूर्त ट्रेडिंग भी है.

मुहूर्त ट्रेडिंग क्या है?

वैसे तो दिवाली पर शेयर बाजार में छुट्टी रहती है लेकिन हर साल BSE और NSE में मुहूर्त ट्रेडिंग की जाती है. दिवाली के दिन शेयर बाजार कुछ समय के लिए खुलते हैं और इसे मुहूर्त ट्रेडिंग कहते हैं. एक्सचेंज की तरफ से मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए तैयारी पूरी कर ली गई हैं. शुक्रवार एक नवंबर को शाम 6 बजे से 7 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग का समय तय किया गया है.

जानें मुहूर्त ट्रेडिंग शेड्यूल (Diwali Muhurat Trading schedule)

प्री-ओपनिंग सेशन शाम 5:45 बजे से शाम 6:00 बजे तकस्पेशल ट्रेडिंग सेशन यानी मुहूर्त ट्रेडिंग शाम 6 बजे से 7 बजे तकब्लॉक डील विंडो शाम 5:30 बजे से शाम 5:45 बजे तकपीरीयोडिक कॉल ऑक्शन टाइमिंग शाम 6:05 बजे से शाम 6:50 बजे तकक्लोजिंग सेशन शाम 7 बजे से 7.10 बजे तकपोस्ट क्लोजिंग शाम 7.10 बजे से शाम 7.20 बजे तकमुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निवेशक ऐसे स्टॉक्स में निवेश करते हैं जिन्हें वे शुभ और प्रॉफिटेबल लगते हैं. मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान स्टॉक्स में पैसा लगाने से अच्छा रिटर्न मिलने की उम्मीद रहती है.

दिवाली 2023 में मुहूर्त ट्रेडिंग करके निवेशक हुए मालामाल

बीते साल 12 नवंबर,2023 को मनाई गई दिवाली पर शेयर बाजार ने एक बार फिर निवेशकों को खुशियों का तोहफा दिया. विशेष सत्र में बाजार ने पिछले पांच सालों में दूसरा सबसे बेहतर प्रदर्शन किया. मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स 355 अंक यानी 0.55% बढ़कर 65,259 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं,निफ्टी 50 भी 100 अंक यानी 0.52% की बढ़त के साथ 19,525 पर बंद हुआ था.इस दौरान मिड और स्मॉलकैप शेयरों ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया. बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.67% और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1.14% की बढ़त के साथ बंद हुए थे.निवेशकों के उत्साह के चलते बीएसई पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण बढ़कर 322.5 लाख करोड़ रुपये हो गया था.

निवेशकों के लिए क्या है मतलब?

दिवाली 2023 के विशेष सत्र में शेयर बाजार के शानदार प्रदर्शन ने निवेशकों का उत्साह बढ़ा दिया है.यह नतीजा निवेशकों के लिए बेहद शुभ संकेत है. यह दर्शाता है कि भारतीय शेयर बाजार में अभी भी काफी संभावनाएं हैं. हालांकि,.बाजार में निवेश हमेशा जोखिम के साथ जुड़ा होता है,इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिएनिवेशकों को किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लेनी चाहिए.


प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति