अजय बिसारिया ने कहा,"दुनिया में हर वक्त जंग जारी रहना भारत के लिए अच्छा नहीं होगा..."
नई दिल्ली:
"दक्षिण एशिया में अमन की बहाली और स्थिरता बने रहना ज़रूरी है,और उसके लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के साथ बातचीत करना भी ज़रूरी है..." यह कहना है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त रह चुके अजय बिसारिया (Ajay Bisaria) का. NDTV वर्ल्ड समिट के दौरान अजय बिसारिया ने समूची दुनिया,और विशेष रूप से हिन्दुस्तान के आसपास के क्षेत्र में शांति और स्थिरता बने रहने की ज़रूरत पर भी ज़ोर दिया.
--- ये भी पढ़ें ---
* भारत एकमात्र देश,जहां रीन्यूएबल एनर्जी की कीमत घटी : अमिताभ कांत
* दुनिया की चुनौतियों से निपटने के लिए भारतीय नज़रिया अहम : कैमरन
* AI,टेक्नोलॉजी में लगातार बढ़ रही भारतीयों की अहमियत : जयशंकर
* यह भारत की शताब्दी,क्योंकि हम युवा : अमिताभ कांत
* मोदी 3.0 में अविश्वसनीय रफ़्तार से बढ़ रहा भारत : PM नरेंद्र मोदी
दो-दिवसीय NDTV World Summit 2024 - The India Century में अजय बिसारिया ने कहा,"पाकिस्तान के साथ बातचीत करना,एन्गेज करना ज़रूरी है,क्योंकि भारत चाहता है कि इलाके में स्थिरता रहे... अगर सामान्य हालात नहीं भी रहें,तो भी स्थिरता ज़रूरी है..." उन्होंने कहा,"पाकिस्तान पिछले तीन वर्ष से अलग-अलग बड़े संकटों से जूझ रहा है,जिनमें सुरक्षा का संकट,आर्थिक संकट और राजनीतिक संकट शामिल है... इसके चलते अस्थिरता पैदा होती है,और हमें ध्यान रखना होगा कि हमारे मुल्क के आसपास का इलाका स्थिर होने में ही हमारा भी भला है..."
उन्होंने कहा,"लगातार जंग से हिन्दुस्तान पर दबाव पड़ता है,और जंग जितनी गंभीर होती है,माहौल उतना ही मुश्किल होता है... यदि इज़रायल और हमास के बीच जंग जारी रही,तो आखिरकार इसका प्रभाव ईरान के साथ भारत के रिश्तों पर पड़ सकता है,इसलिए अगर हिन्दुस्तान अमन की बहाली में योगदान दे सकता है,तो जरूर देना चाहिए..."
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति