तकनीक

क्या है 'संजीवनी' जिसे आज ऋषिकेश एम्स को गिफ्ट करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, जानें डिटेल्स

Oct 29, 2024 IDOPRESS

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

ऋषिकेश एम्स देश में पहली हेली एंबुलेंस सेवा शुरू करते हुए इतिहास रचने जा रहा है और इसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. इस हेली एंबुलेंस सेवा का नाम संजीवनी है. लगभग 4 सालों के इंतजार के बाद भारत को अपनी पहली हेली एंबुलेंस सेवा मिल रही है. इसके साथ ही ऋषिकेश देश का पहला सरकारी चिकित्सा संस्थान बन जाएगा,जहां हेली एंबुलेंस सेवा उपलब्ध होगी. इस सेवा के शुरू होने से उत्तराखंड में मरीजों को तत्काल मेडिकल उपचार मिलने की सुविधा प्राप्त हो पाएगी.

कैसे मददगार साबित होगी एयर एंबुलेंस

एयर एंबुलेंस सेवा शुरू होने से गंभीर स्थितियों में मरीजों को तुरंत इलाज के लिए मदद मिल सकेगी. एयर एंबुलेंस में मेडिकल सपोर्ट और चिकित्साकर्मी होते हैं,जिसकी वजह से अस्पताल तक ले जाने तक भी मरीजों को जरूरी देखभाल मिल पाती है. यह सेवा दुर्घटनाओं,हार्ट अटैक या फिर अन्य गंभीर बीमारी की स्थितियों में जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

Prime Minister @narendramodi to inaugurate country's first air ambulance service,named "Sanjeevani," at #AIIMS Rishikesh,#Uttrakhand. pic.twitter.com/F6hW1qAySv

— All India Radio News (@airnewsalerts) October 29,2024किसी भी बड़ी दुर्घटना या गंभीर समस्या के वक्त हेली एंबुलेंस सेवा की उपलब्धता से अहम सहायता मिल पाती है. इस सेवा से जल्द से जल्द मरीज को अस्पताल पहुंचाया जा सकता है और एक साल तक उत्तराखंड के मरीजों के लिए इस सेवा को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.

क्या है संजीवनी योजना

संजीवनी योचना का संचालन केंद्र और राज्य सरकार द्वारा मिलकर किया जा सकता है. केंद्र और राज्य सरकारें इस पर 50-50 प्रतिशत वहन कर रही हैं ताकि मरीजों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जा सके और उनका इलाज किया जा सके. इस योजना के तहत हेली एंबुलेंस के जरिए कम से कम 30 जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया जाना जरूरी है. हेली एंबुलेंस में वेंटीलेटर के साथ-साथ सभी जरूरी जीवनरक्षक उपकरण मौजूद होंगे.

प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ऊर्जा, और बहुत कुछ के दायरे में अत्याधुनिक समाचार के लिए आपका प्रमुख स्रोत। Arinstar के साथ तकनीक के भविष्य का अन्वेषण करें! सूचित रहें, प्रेरित रहें!

त्वरित खोज

हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।

© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ

गोपनीयता नीति