
मुजफ्फरनगर:
देशभर में लगातार हो रहे रेल हादसों के बीच रेल मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के डीजीपी से सहयोग की मांग की थी. इसी बीच यूपी के डीजीपी की तरफ से निर्देश जारी किया गया है कि रेलवे ट्रैक अवरुद्ध करने संबंधी घटनाओं को रोकने के लिए कार्ययोजना पर काम किया जाएगा. डीजीपी ने जीआरपी और स्थानीय पुलिस द्वारा समन्वय स्थापित कर रेलवे ट्रैक की संयुक्त पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी बीच एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स अपनी बाइक से ट्रेन को बांध कर खींचने की कोशिश और स्टंट करते हुए नजर आ रहा है. यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का बताया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश : मुजफ्फरनगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमें एक युवक रील बनाने के लिए बाइक से ट्रेन को बांध कर खींचने की कोशिश करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.… pic.twitter.com/pXjqdYn7Pf
— NDTV India (@ndtvindia) September 12,2024जानकारी के मुताबिक यह वीडियो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का है. देवबंद से रुड़की के लिए बनी रेलवे लाइन पर खड़े खाली इंजन को बाइक से खींचने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मुजफ्फरनगर पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है. आरपीएफ ने बताया कि देवबंद के मझोला के रहने वाले 20 साल के विपिन कुमार ने पंकज के नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बना रखी है.
हमारी क्यूरेट की गई सामग्री का अन्वेषण करें, ग्राउंडब्रेकिंग नवाचारों के बारे में सूचित रहें, और विज्ञान और तकनीक के भविष्य में यात्रा करें।
© प्रौद्योगिकी सुर्खियाँ
गोपनीयता नीति